इंदौर। सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के माध्यम से अधिकारियों (Officials) और लोगों को ठगने वाले ब्लैकमेलरों (blackmailer) पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत का इंतजार है। लगभग 200 से अधिक लोग बार-बार शिकायत करने वालों में कुछ ऐसे शिकायतकर्ता मिले हैं, जो आदतन शिकायती हैं। शिकायत के माध्यम से अधिकारियों को ब्लैकमेल करने और ठगने का काम कर रहे हैं, लेकिन इन पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन के हाथ बंधे हुए हैं। सिर्फ उनकी शिकायतों को फॉर क्लोज कर बंद किया जा रहा है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से की जाने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए 50 दिन से ज्यादा पेंडिंग पड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटने के निर्देश तो जारी कर दिए, लेकिन कई ऐसी शिकायत हैं, जो आदतन शिकायतियों द्वारा की जा रही हैं। उन्हें लेकर अब भी प्रशासन कोई सख्त कदम उठाने के मूड में नहीं नजर आ रहा है। इन शिकायतों के खत्म नहीं होने के कारण कई विभागों में पेंडेंसी नजर आते रहती है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा ऐसे शिकायती आवेदक सामने आए हैं, जो ब्लैकमेलिंग करने के लिए आवेदन कर रहे हैं। कलेक्टर के अनुसार वे इन शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे हैं।
बाटम 10 में श्रम, वनऔर पुलिस प्रशासन
50 दिवस से लंबी शिकायतों के निराकरण में अब भी कई विभाग पिछड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन की 4394 लंबित शिकायतों के साथ, श्रम विभाग 667 ,वन विभाग व सहकारिता विभाग 117, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग 1346, वित्त विभाग 300 पेंडिंग मामले नहीं निपटा पा रहा है। राजस्व प्रकरणों में भी लगभग 1234 शिकायतें पेंडिंग नजर आ रही हैं। नवंबर माह की ग्रेडिंग के आधार पर पुलिस प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, बाल श्रम विभाग बी और डी ग्रेड में अंकित किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved