इंदौर। आबकारी विभाग की टीम ने मानपुर में सरपंच हयात ढाबे के पीछे बने एक कमरे से 90 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया था, वहां आज दोपहर में प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और तोड़ने की कार्यवाही की। कलेक्टर मनीष सिंह इस संबंध में आदेश जारी किए थे, जिसके परिपालन में तोड़ा गया।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राजनारायण सोने के नेतृत्व में कल बड़ी संख्या में टीम ढाबे पर दबिश दी जब टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया था। जांच में यही पीछे बने कमरे से 90 लीटर स्प्रिट सहित 25 ड्रम खाली ड्रम जब्त किए गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved