• img-fluid

    इन्दौर: जनसुनवाई के आवेदनों पर एडीएम ने लिया संज्ञान, सरकारी कांकड़ पर ही काट डाली कॉलोनी

  • June 28, 2024

    अधिकारी ग्राहक बनकर पहुंचे, ब्लेंक चेक और कई बिक्री पत्र बरामद

    इन्दौर। सरकारी कांकड़ (Government Pebbles) पर ही कॉलोनी (Colony) कटने की सूचना मिलने पर अधिकारी ग्राहक बनकर पहुंचे तो ब्लेंक चेक (blank cheque) सहित कई बिक्री पत्रों (Sales Letters) सहित कच्ची चिट्ठियों पर भी सौदे का खुलासा हुआ। जनसुनवाई में पाकीजा पामेरा (Pakeeja Palmera) नाम की कॉलोनी में अवैध प्लॉट बिक्री की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एडीएम गौरव बैनल ने एसडीएम ओमनारायण बडक़ुल को कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी तो ग्राम सिंहासा के सर्वे नं. 235/2 पर कॉलोनी का विकास पाया गया। खरीदार बनकर पहुंची टीम ने प्लॉट की बुकिंग कराने के लिए जानकारी निकाली तो खुलासा हुआ कि सरकारी जमीन पर उक्त कॉलोनी काटी गई है और पक्की रोड का निर्माण भी करवाया गया है। सादे कागज पर लिखा-पढ़ी कर लोगों ंको प्लॉट भी बेचे जा रहे हैं। 1200 से 1800 रुपए स्क्वेयर फीट के भाव से प्लॉट बेचे जा रहे थे।


    एसडीएम ओमनारायण बडक़ुल के अनुसार जब वे कालोनी में कार्रवाई करने पहुंचे तो तीन व्यक्ति मौजूद थे। उन्होंने प्लॉट दिखाए, वहीं कई लुभावने वादे करते हुए बड़ी स्क्रीन पर विकसित कॉलोनी का वीडियो भी दिखाया। पक्की रोड की जमीन का निर्माण कांकड़ की जमीन पर पाया गया है। बिना रेरा रजिस्ट्रेशन के प्लॉट बेच रहे लोगों के जाल में अब तक कई लोग फंस चुके हैं। कॉलोनी के दफ्तर की जांच में टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। उक्त कॉलोनी के कर्ताधर्ताओं ने लोगों को फंसाकर विक्रय पत्र भी बना लिए हैं। दस्तावेजों को जब्त किया गया है। अधिकारियों के अनुसार मौके पर कई ब्लेंक चेक साइन किए हुए बरामद हुए हैं। मौके पर मौजूद तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है। वहीं कॉलोनी के विकास कार्य को रुकवाने की कार्रवाई भी की गई है। कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद कई खरीदारों के भी बयान लिए गए।

    Share:

    ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए एमवाय हॉस्पिटल में 1 करोड़ 75 लाख रुपए की मशीन आई

    Fri Jun 28 , 2024
    पीडि़त महिला मरीजों के लिए वरदान बनेगी मेमोग्राफी की मशीन इन्दौर। अब स्तन कैंसर, यानी ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) से पीडि़त महिलाओं (Women) को तत्काल पता चल सकेगा कि उन्हें यह बीमारी है या नहीं। मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित (Medical College Dean Dr Sanjay Dixit) के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved