img-fluid

Indore: कंप्यूटर बाबा पर कार्रवाई, कांग्रेस ने पूछे सवाल-15 साल संत, अब शैतान

November 08, 2020


इंदौर। कंप्यूटर बाबा के खिलाफ शिवराज सरकार की कार्रवाई पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि शिवराज सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि खुद शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें राज्यमंत्री बनाया था उस समय वो बीजेपी के लिए संत थे लेकिन अब शैतान दिखने लगे। बता दें कि शिवराज सरकार ने कंप्यूटर बाबा के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है और उसे ढहा दिया है।

जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले 15 साल की सरकार में उन्हें अवैध निर्माण नहीं दिखा। जीतू पटवारी ने कहा कि 15 साल जब एक व्यक्ति बीजेपी के काम गिनाता था तो संत था, लेकिन अब वही शैतान दिखने लगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि खुद शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें राज्यमंत्री बनाया था लेकिन अब वही कंप्यूटर बाबा उन्हें शैतान दिखने लगे हैं।

इंदौर में रविवार सुबह सुबह जिला प्रशासन ने ग्राम जमूडीह में नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में ADM अजय देव शर्मा और अन्य SDM तथा पुलिस अधिकारियों की टीम आज सुबह से अवैध निर्माण तोड़े।

ये कार्रवाई गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रही है। कंप्यूटर बाबा को 2018 में तत्कालीन शिवराज सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस का साथ दिया। उन्होंने शिवराज सरकार से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार भी किया था। कांग्रेस ने कहा कि अब जब सवाल उठाए गए तो कंप्यूटर बाबा पर कार्रवाई कर दी गई। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अवैध काम का समर्थन नहीं करती लेकिन बदले की भावना किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री के लिए अच्छी बात नहीं है।

 

Share:

चुनाव परिणाम का पूर्वानुमानः भरोसे का सवाल

Sun Nov 8 , 2020
– प्रमोद भार्गव बिहार के विधानसभा चुनाव और मध्य-प्रदेश के उपचुनाव के मतदान के बाद आए पूर्वानुमानों ने फिलहाल इन राज्यों के सत्तारूढ़ दलों की बोलती बंद कर दी है। बिहार में ज्यादातर टीवी समाचार चैनलों के सर्वेक्षण तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की सरकार बनाते दिखा रहे हैं। सर्वेक्षणों का औसत देखें तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved