इंदौर। देर रात को डबलचौकी (Double Chowki) से इंदौर (Indore) आ रहे मंडी (Mandi) के मुनीम (Accountant) की नशेडिय़ों (drug addicts) के चक्कर में सडक़ हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पहले उसे नशेडिय़ों ने टक्कर मारकर गिरा दिया, उसके बाद रफ्तार से आ रहे वाहन (vehicles) ने रौंद दिया।
खुड़ैल पुलिस (Khudail Police) ने बताया कि डबलचौकी के पास के एक गांव के रहने वाला 35 वर्षीय दशरथ गंगवाल चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में एक व्यापारी के यहां मुनीम था। मंडी में रात को भी काम होता है, जिसके चलते वह अकसर रात को ही मंडी आता था। कल रात को भी वह बाइक से इंदौर आ रहा था, तभी खुड़ैल क्षेत्र में नशे में वाहन चला रहे नशेडिय़ों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में दशरथ सडक़ पर गिर गया। इसी दौरान सडक़ पर रफ्तार से दौड़ रहे एक ट्रक ने चपेट में ले लिया। खुडै़ल पुलिस का कहना है कि घटना इतनी भयानक और जल्दी हुई कि दशरथ को संभलने का मौका ही नहीं दिया। दशरथ के दो बच्चे हैं। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश में लगी है। बीते आठ दिनों के अंदर शहर में कई सडक़ हादसे हुए, जिनमें कई लोगों की जान चली गई। खुड़ैल में ही परसों तीन सवारी बैठाकर ले जा रहा एक नाबालिग भी सडक़ हादसे का शिकार हुआ और उसकी मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved