इंदौर। ईयरफोन (Earphone) लगाकर रोड पार कर रहे युवक को कार (Car) वाले ने रौंद दिया, मौके पर ही उसकी मौत (Death) हो गई। कार (Car) तेज रफ्तार (Speeding) में थी, चालक ने उसे देखकर हार्न (Horn) भी बाजाया, लेकिन वह अपनी मस्ती में ईयर फोन से गाने सुनते जा रहा था और रास्ते से नहीं हटा ।
बड़वानी प्लाजा वाइन शॉप (Barwani Plaza Wine Shop) से कुछ ही दूर पर हादसा हुआ। पलासिया पुलिस (Palasia Police) ने बताया कि मोबाइल (Mobile) का एयरफोन (Earphone) लगाकर एक युवक गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार (Car) के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मारी। युवक कार की टक्कर से दूर जाकर फिंकाया और गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास एक बैग भी मिला है, हालांकि उसमें से उसकी पहचान करने वाले कोई दस्तावेज नहीं मिले, लेकिन उसके बैग में खाना मिला है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह तेजाजी नगर क्षेत्र (Tejaji Nagar Area) में कचरा गाड़ी पर चढक़र कचरा डाल रहे गब्बर लाल मालवीय की भी कचरा गाड़ी से गिरने के चलते मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved