कुंड के पानी में डूबा घर का चिराग
इंदौर। हादसों के बाद भी पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) पर नहाने से लोग नहीं डर रहे हैं। कल फिर पिकनिक (Picnic) मनाने गई एक टोली ने यही गलती की और उनका एक साथी कुंड (Kund) में डूब गया। अभी तक उसे खोजा नहीं जा सका है।
खुड़ैल टीआई महेंद्रसिंह भदौरिया (Khudail TI Mahendra Singh Bhadauria) ने बताया कि खुडै़ल और देवास (Dewas) जिले की सीमा में नाहर झाबुआ ( Jhabua) क्षेत्र है। इस क्षेत्र में लोग अकसर पिकनिक (Picnic) मनाने आते रहते हैं। कल भी इंदौर के लिंबोदी (Limbodi) में रहने वाला 25 साल का वासिल खान अपने साथियों के साथ यहां पिकनिक (Picnic) मनाने के लिए गया था। सभी लोग भेरू कुंड (Bheru Kund) में नहा रहे थे, तभी वासिल डूब गया। साथियों ने मदद के लिए शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालने की मशक्कत की। रात होने के चलते रेस्क्यू को रोकना पड़ा। आज सुबह दोबारा युवक की खोजबीन शुरू की गई। युवक मूल रूप से सनावद के पास का रहने वाला है। यहां उसने पढ़ाई पूरी कर नौकरी शुरू की थी। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम की खोजबीन जारी थी।
सभी पिकनिक स्पॉटों पर लगाया पुलिस बल
पिकनिक स्पाटों (Picnic Spots) पर बीते दिनों हुए हादसों के बाद प्रशासन ने सभी पिकनिक स्पाटों (Picnic Spots) पर पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए थे। इसके बाद जामगेट, तिन्छा फाल, सिमरोल, कजलीगढ़, चोरल सहित सभी पिकनिक स्पाटों पर खासकर रविवार और छुट्टी के दिनों में पुलिस बल तैनात रहता है। मुस्तैदी से खड़े पुलिसवाले कुंड में नहाने वाले लोगों को रोकने के साथ ही खतरनाक जगह पर फोटोशूट (Photoshoot) करने से रोकते हैं। हालांकि जहां हादसा हुआ वहां पुलिस मौजूद नहीं थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved