• img-fluid

    इंदौर: DAVV की अव्यवस्थाओं को लेकर सड़क पर उतरा ABVP, छात्रों ने किया प्रदर्शन

  • June 14, 2023

    इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) और आसपास के जिलों से एबीवीपी (ABVP) (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ता डीएवीवी (DAVV) (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय) की अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन करने आरएनटी परिसर (RNT Campus) पर स्थित कैंपस पहुंचे। यहां पर उन्होंने कुलपति रेणु जैन (Vice Chancellor Renu Jain) और विवि के कामकाज के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। विवि के घेराव के दौरान आनएनटी मार्ग की एक तरफ की रोड पूरी तरह से बंद कर दी गई और एक तरफ से ही आवाजाही होती रही।

    एबीवीपी की मांग थी कि परीक्षा परिणामों में लगातार अव्यवस्थाएं हो रही हैं लेकिन उनमें सुधार नहीं किया जा रहा है। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। इसके साथ कालेजों में बढ़ते नशे पर भी युवाओं ने अपनी बात रखी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि रीजनल सेंटर की भी हालत खराब है। यहां आते हैं तो दो-दो दिन रूकना पड़ता है, लेकिन फिर भी समस्याओं का निराकरण नहीं होता है।


    सोलंकी ने कहा कि यदि समय रहते हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे और कुलपति के इस्तीफे की मांग करेंगे। आसपास के जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीएवीवी से संबंधित कालेज मनमानी करते हैं और शिकायत करने पर डीएवीवी कोई एक्शन नहीं लेती। इसलिए इंदौर के आसपास के जिलों की शिक्षा व्यवस्था भी बिगड़ रही है।

    Share:

    जेसी फ्लावर्स यस बैंक एआरसी के सीईओ आकाश सूरी की नियुक्ति को खारिज कर दिया भारतीय रिजर्व बैंक ने

    Wed Jun 14 , 2023
    मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को जेसी फ्लावर्स यस बैंक एआरसी (JC Flowers Yes Bank ARC) के सीईओ के रूप में (As CEO) आकाश सूरी की नियुक्ति (Appointment of Akash Suri) को खारिज कर दिया (Rejected) । आकाश सूरी जेसी फ्लावर्स एआरसी के सीईओ नियुक्त होने से पहले यस बैंक के परिसंपत्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved