• img-fluid

    इंदौर: ABVP और NSUI के छात्रों ने DAVV कैंपस के गेट पर किया प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ चक्काजाम

  • April 03, 2024

    इंदौर: इंदौर (Indore) के खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) के तक्षशिला परिसर में बुधवार को खासी गहमागहमी रही। यहां एबीवीपी और एनएसयूआई (ABVP and NSUI) के छात्रों ने डीएवीवी कैंपस के गेट (campus gate) पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से नाराज होकर डीएवीवी प्रशासन और नगर निगम (Administration and Municipal Corporation) के खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दें कि मंगलवार रात 3 छात्राएं सिटी बस की चपेट में आकर घायल हुईं। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दो की स्थिति खतरे से बाहर है। यहां नए बने फोर लेन पर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर ये विरोध प्रदर्शन किया।


    दरअसल यहां अनियंत्रित गति से वाहन चलते हैं और कई विद्यार्थी और उनके अभिभावक सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। वहीं डीएवीवी दो बार स्पीड ब्रेकर के लिए नगर निगम को पत्र लिख चुका है.. लेकिन नगर निगम का रवैया लापरवाह बना रहा जिसके चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं। छात्रों के प्रदर्शन के मद्देनजर महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) और डीएवीवी की कुलपति प्रो रेणु जैन (Vice Chancellor Prof. Renu Jain) मौके पर पहुंचे और बच्चों से चर्चा कर समस्या के तुरंत निदान के निर्देश दिए।

    Share:

    दिन में छा जाएगा अंधेरा, हल्के में न लें साल का पहला सूर्य ग्रहण

    Wed Apr 3 , 2024
    डेस्क: होली के दिन साल का पहल चंद्रग्रहण लगा था. इसके बाद अब साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, 2024 सोमवार को लगने वाला है. धर्म और ज्योतिष में सूर्य ग्रहण से जुड़ी कई मान्यताएं जुड़ी हैं लेकिन विज्ञान में इसे खगोलीय घटना कहा जाता है जिसको लेकर लोगों में हमेशा उत्साह रहता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved