• img-fluid

    INDORE : शराब बेचने के आरोप में घिरे युवक की थाने में मौत

    July 31, 2021

     


    पिता के तीसरे में पहुंची पुलिस…मेहमानों को पकडक़र ले गई
    इंदौर। शराब (Liquor) बेचने के आरोप में एक युवक को थाने बुलाने के लिए पुलिस (police) ने गैरव्यावहारिक तरीका अपनाते हुए उसके पिता के तीसरे में पहुंचकर मेहमानों को पकडक़र थाने में बिठवा दिया। रात में जैसे ही युवक खेड़ीघाट (Khedighat) पर कार्यक्रम कर लौटा तो खुद थाने चला गया। उसके परिजन का आरोप है कि बाद में उसकी थाने में ही संदिग्ध मौत हो गई। उसकी थाने में पिटाई हुई, जिसके चलते उसने दहशत में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post-mortem report) के बाद मामला साफ होगा।


    इंदौर में हुए शराब कांड ( liquor scandal) के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में बौखलाई पुलिस शराब कांड ( liquor scandal) के संदिग्ध राहुल पिता विजयराव बोराड़े (Vijayrao Borade) निवासी विदुर नगर को कल थाने पर लाई थी। बाद में परिजनों को थाने से फोन आया कि राहुल को ले जाओ। राहुल के मामा जितेन्द्र दुबे का कहना है कि हम जब थाने पहुंचे तो राहुल की वहीं मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस (police)  उसे अपनी गाड़ी से चोइथराम अस्पताल (Choithram Hospital) लेकर पहुंची। परिजनों का आरोप है कि राहुल के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। उनका कहना था कि राहुल ने अवैध शराब बेचना कई साल पहले छोड़ दिया था। वहीं कुछ का यह भी कहना है कि राहुल जहर खाकर थाने पहुंचा था।


    पिता के उठावने में पहुंचे परिजनों को हिरासत में लेकर राहुल पर गिरफ्तारी की दबाव बनाया था

    तीन दिन पहले राहुल के पिता विजयराव का हृदयाघात से निधन हुआ था, जिसका तीसरा कल था। राहुल खेड़ीघाट (Khedighat)  पर तीसरे की रस्म के लिए गया था और मेहमान घर पर आए हुए थे। इसी दौरान द्वारकापुरी थाने के पुलिसवाले दो गाडिय़ों में घर पहुंचे और राहुल के बारे में पूछताछ की। राहुल नहीं मिला तो उसके यहां आए मेहमानों और घर के कुछ सदस्यों को पकडक़र थाने ले गए। रात को जैसे ही राहुल खेड़ीघाट (Khedighat) से घर पहुंचा तो थाने पहुंचा, तब जाकर पुलिस (police) ने रिश्तेदार और परिजन को छोड़ा। रात में राहुल की मौत की खबर आ गई।


    आंखों की रोशनी पर आया संकट
    सिंधी समाज के प्रॉपर्टी व्यवसायी की शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ी और उसे आंखों से धुंधला दिखने लगा तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने बंटी सुंगवानी से शराब खरीदी थी। पुलिस (police)  ने बंटी को पकडक़र मानव वध के प्रयास का केस दर्ज किया है। अभी इस मामले में सोनू की तलाश है।

    Share:

    बोल्ड लुक में सामने आयी Malaika Arora, देखें तस्‍वीरें

    Sat Jul 31 , 2021
    मुंबई। मलाइका अरोड़ा जल्द ही एक रिएलिटी शो का हिस्सा बनने वाली हैं. इस शो का नाम है ‘सुपर मॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2’ (Super Model of The Year 2). मलाइका का इस शो से लुक सामने आया है, जो काफी कातिलाना है. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) फिल्मों में भले ही एक्टिव न रहती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved