इंदौर। गर्दन में चाकू अड़ाकर युवक से मोबाइल लुटने वालों की पुलिस तलाश कर रह है। तीनों नकाब पहने हुए थे। वही एक महिला की सोने की चैन भी झपट ली। बीते कुछ दिनों से सडक़ों पर लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है, लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकामयाब है।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि नीतेश चंदेल निवासी गमेशधाम कॉलोनी सांवेर रोड़ स्थित बाणगंगा ब्रीज के नीचे से गुजर रहा था। तभी नकाब पहने हुए तीन बदमाश उससे टकराए और उसे धमकाने लगे। तीनों ने मिलकर नीतेश को पकड़ लिया और गले में चाकू अड़ाकर जेब में रखा मोबाइल लेकर भाग गए।
उधर एक अन्य घटना में अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि 54 साल की अंजलि पति हिमांशु जैन निवासी नेमी नगर जैन कॉलोनी दशहरा मैदान के गेट के पास से एक्टिवा से गुजर रही थी। तभी एक बाइक पर आए बदमाश ने उसके गले में झपट्टा मारा और सोने की चैन छीनकर भाग गया। यह लूट की दो घटनाएं नहीं, इससे पहले भी शहर में हर रोज ऐसी लूट की घटनाएं सुनने को मिलती हैं, जिसमें कई पीडि़त लोग पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचते हैं, हालांकि कम ही मामलों में लूटा माल वापस मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved