img-fluid

इंदौर : 10 रुपए की सेंव के लिए युवक की हत्या

  • March 01, 2025

    कुलकर्णी का भट्टा में दो-दो भाइयों के बीच सामूहिक भोज में हुए विवाद में चाकू मारा

    इंदौर। परदेशीपुरा (Pardesipura) इलाके में मोहल्ले वालों के सामूहिक भोज (community dinner) में युवकों का आपस में महज नुक्ती और सेंव (sev) खाने की बात पर मजाक-मजाक में विवाद (Controversy) हुआ तो एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी दो सगे भाई हैं। वहीं एक आरोपी एक भाई का साला है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।



    परदेशीपुरा टीआई आरडी कानवा ने बताया कि 35 वर्षीय गोलू उर्फ धर्मेंद्र पिता मदन निवासी कुलकर्णी का भट्टा की हत्या कर दी गई। कल रात कुलकर्णी का भ_ा पर जहां गोलू रहता है, उसकी गली वालों ने सामूहिक भोज किया था, जिसमें गोलू और उसका भाई देवेंद्र भी भोजन करने के लिए गए थे। देवेंद्र 10 रुपए की नुक्ती और सेंव लेकर आया। इस पर वहीं रहने वाले संजय ने परोसने के दौरान दोनों भाइयों की पत्तल में नुक्ती और सेंव देखी तो तो कहा कि अकेले-अकेले दोनों भाई खा रहे हैं, हमें भी खिलवाओ। मजाक-मजाक में विवाद हो गया। उस दौरान मोहल्ले वालों ने समझौता करवाकर दोनों गुटों को घर भेज दिया। बाद में गोलू और देवेंद्र दोबारा भोज में पहुंचे तो वहां मौजूद संजय व उसके भाई अभिषेक से उनका विवाद हो गया। इसमें गोलू पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना के दौरान अभिषेक का साला आकाश भी मौजूद था। गोलू को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद किया है। इनमें एक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

    टीवी फोडऩे के विवाद में भी हत्या
    ग्रामीण क्षेत्र में टीवी फोडऩे के विवाद में भी हत्या कर दी गई। हातोद पुलिस ने बताया कि ग्राम बघाना में एक खेत में रहने वाले बोंदर उर्फ मोहन डाबर की राकेश निवासी ग्राम अंबापुरा ने डंडों से पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बच्चों द्वारा टीवी फोडऩे की बात को लेकर विवाद हुआ तो राकेश ने डंडों से बोंदर को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

    Share:

    आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा सरकार की प्राथमिकता: मोहन यादव

    Sat Mar 1 , 2025
    भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि आदिवासियों (Tribals) के जल, जंगल, जमीन के अधिकारों की रक्षा (Protection of Rights) उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता (Highest Priority) है. मुख्यमंत्री ने हाई पॉवर पेसा एवं वनाधिकार टास्क फोर्स से मुलाकात के बाद ये बात कही. फोर्स ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को निजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved