इन्दौर। बायपास (bypass) पर एक्टिवा (Activa) से जा रहे युवक-युवती (young man and woman) को एक ट्रक (truck) वाले ने टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि युवती को गंभीर चोटें लगने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बड़वानी जिले के ठीकरी के रहने वाले हैं। यहां दोनों पढ़ाई करने के लिए आए हैं।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे सेज यूनिवर्सिटी के पास हुई है। अंशुल पिता विजय वास्कले निवासी इंडस्ट्री हाउस परिचित युवती हर्षवधनी पिता विनोद मालवीय निवासी एमआर-10 के साथ हादसा हुआ है। दोनों के दोस्तों ने बताया कि हर्षवधनी कल एक्टिवा से परिचित अंशुल से मिलने के लिए एलआईजी इलाके में पहुंची थी। फिर दोनों घूमने की बात कहते हुए वहां से बायपास की तरफ निकल गए थे। दोनों की एक्टिवा को बायपास पर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हर्षवधनी को गंभीर चोटें लगने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंशुल मूलरूप से बड़वानी जिले के ग्राम ठीकरी का रहने वाला था। उसके पिता सरकारी दफ्तर में नौकरी करते हैं। मां गृहिणी है। उसका एक छोटा भाई भी है। घायल हर्षवधनी भी ठीकरी की रहने वाली है। वह लॉ की पढ़ाई कर रही है।
तेजाजी नगर क्षेत्र में यह दूसरा हादसा
कल तेजाजी नगर क्षेत्र में दो हादसे हुए। एक हादसे में चमेलीदेवी कॉलेज के सामने 16 साल की कनक पिता रघुनाथ सिंह को भी एक ट्रक वाले ने टक्कर मार दी थी। हादसे में कनक की मौत हो गई थी। वह प्रज्ञा स्कूल की छात्रा था। छुट्टियों के चलते वह गांव गई थी। उसे पिता स्कूल में छोडऩे के लिए आ रहे थे और हादसा हो गया।