• img-fluid

    इन्दौर : बायपास पर एक्टिवा सवार युवक-युवती को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत

  • October 15, 2024

    इन्दौर। बायपास (bypass) पर एक्टिवा (Activa) से जा रहे युवक-युवती (young man and woman) को एक ट्रक (truck) वाले ने टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि युवती को गंभीर चोटें लगने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बड़वानी जिले के ठीकरी के रहने वाले हैं। यहां दोनों पढ़ाई करने के लिए आए हैं।



    तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे सेज यूनिवर्सिटी के पास हुई है। अंशुल पिता विजय वास्कले निवासी इंडस्ट्री हाउस परिचित युवती हर्षवधनी पिता विनोद मालवीय निवासी एमआर-10 के साथ हादसा हुआ है। दोनों के दोस्तों ने बताया कि हर्षवधनी कल एक्टिवा से परिचित अंशुल से मिलने के लिए एलआईजी इलाके में पहुंची थी। फिर दोनों घूमने की बात कहते हुए वहां से बायपास की तरफ निकल गए थे। दोनों की एक्टिवा को बायपास पर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हर्षवधनी को गंभीर चोटें लगने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंशुल मूलरूप से बड़वानी जिले के ग्राम ठीकरी का रहने वाला था। उसके पिता सरकारी दफ्तर में नौकरी करते हैं। मां गृहिणी है। उसका एक छोटा भाई भी है। घायल हर्षवधनी भी ठीकरी की रहने वाली है। वह लॉ की पढ़ाई कर रही है।

    तेजाजी नगर क्षेत्र में यह दूसरा हादसा
    कल तेजाजी नगर क्षेत्र में दो हादसे हुए। एक हादसे में चमेलीदेवी कॉलेज के सामने 16 साल की कनक पिता रघुनाथ सिंह को भी एक ट्रक वाले ने टक्कर मार दी थी। हादसे में कनक की मौत हो गई थी। वह प्रज्ञा स्कूल की छात्रा था। छुट्टियों के चलते वह गांव गई थी। उसे पिता स्कूल में छोडऩे के लिए आ रहे थे और हादसा हो गया।

    Share:

    बड़ा बांगड़दा के सतपुड़ा परिसर का काम अब नई फर्म को

    Tue Oct 15 , 2024
    पीएम आवास योजना के तहत 2072 फ्लैट बनना हैं, अहमदाबाद की कंपनी को कार्यों में लापरवाही के चलते हटाया इंदौर। बड़ा बांगड़दा क्षेत्र में बनाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न इमारतों का काम अधूरा पड़ा है। अब उसे नई एजेंसी की मदद से पूरा कराया जाएगा और संभवत: अगले महीने से काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved