मयूर अस्पताल के सामने डायवर्ट किए रोड पर देर रात हादसा
इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र (Khajrana Police Station Area) स्थित रिंग रोड (Ring Road) पर देर रात हुए भीषण सडक़ हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों रेसिंग छात्र बाइक समेत एक ट्रक में जा घुसे। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम ( Post mortem) के लिए मच्र्यूरी भेजा गया।
खजराना पुलिस (Khajrana Police) ने बताया कि हादसा रिंग रोड स्थित मयूर अस्पताल (Mayur Hospital) के सामने हुआ। ब्रिज निर्माण के चलते सडक़ डायवर्ट की गई है। डायवर्ट किए रास्ते में लसूडिय़ा क्षेत्र स्थित पिनेकल ड्रीम (Pinnacle Dream) में किराए से रहने वाले मनीष और यश नामक दो छात्र बाइक से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइक रफ्तार में थी, तभी एकाएक दोनों बाइक समेत ट्रक में घुस गए। गंभीर चोटें लगने के चलते दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचाया गया है, जहां एक के बाद दूसरे ने दम तोड़ दिया। दोनों छात्र रतलाम और मेघनगर के रहने वाले थे। उधर उक्त रोड डायवर्ट होने से अकसर जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन रात को हादसा हुआ, तब सडक़ पर ज्यादा वाहन नहीं चल रहे थे। इसी के चलते छात्र भी रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे थे। दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved