img-fluid

INDORE : दिल दहला देने वाली वारदात, युवक को मारकर ट्राली बैग में भरा, आग लगाकर भागे बदमाश

April 10, 2022

इंदौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र (Rajendra Nagar area) में आज सुबह एक ट्राली बैग (Trolley bag) में युवक की जली लाश (Corpse)  मिलने से सनसनी (Sensation) फैल गई। युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। आशंका है कि उसे कहीं और मारकर ट्राली बैग (Trolley bag)  में शव यहां फेंका गया। पुलिस (Police) की टीम के साथ एफएसएल के एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।


निहालपुर मुंडी क्षेत्र (Nihalpur Mundi area) के बायपास से करीब 600 मीटर अंदर एक खेत में ट्राली बैग (Trolley bag) में जली हुई लाश मिली। लाश पूरी तरह जल गई है, जिसके चलते फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ट्राली बैग (Trolley bag)  का हैंडल जला नहीं है, जिसे जब्त कर तफ्तीश की जा रही है। उधर मौके पर पुलिस की टीम और फोरेंसिक (Forensic) वाले बारीकी से पड़ताल में लगे हुए हैं। मृतक की अनुमानित उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। शरीर पर चोट के निशान भी हैं, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने शव को आग लगाते हुए कुछ बदमाशों को देखा और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। हालांकि बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।


योजनाबद्ध तरीके से मारा और फेंक गए…
जिस हिसाब से ट्राली बैग (Trolley bag)  में जला शव मिला, उसे देखकर लगता है कि उसे कहीं और योजनाबद्ध तरीके से मारा और फिर शव को बैग में भरकर कार से यहां ठिकाने लगाया होगा। पास में कार के पहियों के निशान भी मिले हैं। इस मामले में सबसे पहले पुलिस हर थाने में लापता युवकों की लिस्ट खंगाल रही है, ताकि मरने वाले का पता चल सके। इसके बाद हत्यारों तक पहुंचेगी। जंगल और बायपास का इलाका होने के चलते आसपास सीटीटीवी कैमरे (CTTV cameras) भी नहीं लगे हैं, ताकि पुलिस फुटेज खंगाल सके।

Share:

एडवांस बुकिंग में ‘KGF 2’ ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड, पहले दिन की ओपनिंग बंपर होने की उम्मीद

Sun Apr 10 , 2022
मुंबई। ये तो तय है कि फिल्म ‘केजीएफ 2’ अपनी मूल भाषा कन्नड़ में और फिल्म ‘बीस्ट’ अपनी मूल भाषा तमिल में धमाकेदार शुरूआत लेने वाली हैं। लेकिन, फिल्म ‘केजीएफ 2’ को लेकर हिंदी भाषी क्षेत्रों मे कुछ अलग ही माहौल बनता दिख रहा है। फिल्म के पहले चैप्टर की रिलीज के समय से जो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved