img-fluid

INDORE : जमातियों का बना रखा था ग्रुप, सौ से अधिक लोगों को जोड़ा था अल्तमस ने

August 31, 2021

चूड़ीवाला, नायता मुंडला और राजबाड़ा की घटनाओं के वीडियो मिले मोबाइल में
इंदौर। शहर में दंगा भडक़ाने (incitement) की साजिश (conspiracy) रचने के मामले में गिरफ्तार (arrested) हुए चार आरोपी जमाती (jamaati) हैं और उन्होंने जमातियों (jamaatis) का ही ग्रुप बना रखा था, जिसमें सौ से अधिक लोगों को जोड़ा था। कुछ बाहर के तो कुछ पाकिस्तान (pakistan) के भी हैं। इसके अलावा एक आरोपी के मोबाइल में हाल ही में शहर में हुई तीन घटनाओं के वीडियो भी मिले हैं।


 

दो दिन पहले पुलिस ने शहर में दंगा भडक़ाने की कोशिश करने के मामले में अल्तमस खान, मोहम्मद इमरान अंसारी, जावेद खान और सैयद इरफान अली को गिरफ्तार (arrested)  किया है। ये पुलिस की रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये सभी जमाती हैं और इन लोगों ने जमातियों का ही ग्रुप बना रखा था। इसमें सौ से अधिक लोग हैं। ज्यादातर इंदौर के हैं। इसके अलावा आसपास के गांव और दूसरे शहरों के हैं। इनके मोबाइल में पकिस्तानी कनेक्शन (pakistani connection) के अलावा कुछ आपत्तिजनक वीडियो (objectionable video) भी मिले हैं। पुलिस उनके मोबाइल की कॉल डिटेल (call detail) निकाल रही है। कुछ और लोगों के इस मामले में शामिल होने की आशंका है। इनके मोबाइल में पुलिस को इंदौर की हाल ही में हुई तीन घटनाओं के भी वीडियो मिले हैं। पहला बाणगंगा क्षेत्र (banganga area)  में चूड़ीवाले के साथ मारपीट का मामला, दूसरा नायता मुंडला में एक मल्टी में झंडा फहराने को लेकर हुई पथराव की घटना और तीसरा राजबाड़ा पर एक बच्ची को स्टेज से उतारने और फिर विवाद की स्थिति बनने का वीडियो प्रमुख है। इन लोगों ने चूड़ीवाले के मामले में लोगों को कोतवाली पर प्रदर्शन करने के लिए भी उकसाया था। इसके अलावा रीगल पर प्रदर्शन के दौरान यह गड़बड़ी करना चाहते हैं।


आईबी और एटीएस की टीम ने की पूछताछ
आरोपियों के पाकिस्तानी कनेक् शन (pakistani connection) की बात गृहमंत्री के ट्वीट के बाद सामने आने के बाद कल आईबी और एटीएस की टीम भी आरोपियों से पूछताछ करने के लिए खजराना थाने पहुंची थी। बताते हैं कि अब तक यह बात सामने आई है कि कुछ दिन पहले शहर में हुई तीन घटनाओं के बाद ही ये ग्रुप सक्रिय हुआ था। इनका अब तक कोई पुराना रिकार्ड भी नहीं मिला है। पुलिस को इनके मोबाइल (mobile) की कॉल डिटेल (call detail) से कुछ और जानकारी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद कुछ और लोग भी आरोपी बन सकते हैं।

Share:

पाकिस्तान में जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण मंदिरों में तोड़फोड़, श्रद्धालुओं से हुई मारपीट

Tue Aug 31 , 2021
सिंध। पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत के संघर जिले के खिप्रो में उपद्रवियों ने जन्माष्टमी (Janmashtami) पर कृष्ण मंदिर (Krishna Mandir) में तोड़फोड़ की. सोमवार को उपद्रवियों ने कृष्ण की मूर्ति को तोड़ दिया। यह घटना मंदिर में एक धार्मिक समारोह के दौरान हुई, जो जन्माष्टमी (Janmashtami) के त्योहार को मनाने के लिए आयोजित किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved