इंदौर। गत रात इंदौर (Indore) में निकले चल अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के चल समारोह (Moving ceremony) में झांकी (Tableau) और अखाड़ों (Arenas) के स्वागत के लिए लगाए गए मंच पर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले।
इंदौर में निकल रहे अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में असामाजिक तत्वों की भी झांकी देखने को मिल गई… सामने आए वीडियो के मुताबिक जेल रोड के नॉवेल्टी मार्केट के पास लगे मंच पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया… इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले और जमकर मारपीट हुई, वहीं मंच को भी तोड़ दिया गया..!
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved