इंदौर। एमआर-10 ब्रिज (MR-10 bridge) से एक युवती (girl) ने कूदकर (jumped) आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि उसकी जान बच गई। हीरा नगर टीआई (TI) पीएल शर्मा ने बताया कि बैतूल (Betul) की रहने वाली आराधना नामक युवती को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल वह ब्रिज से कूद गई थी। यह बात सामने आ रही है कि वह किसी बात को लेकर तनाव में थी। उसके बयान होने के बाद ही पता चलेगा कि उसे किस बात का तनाव था।
चोरल नदी में भी मिला युवक का शव
सिमरोल पुलिस ने बताया कि आज सुबह उन्हें ग्रामीणों ने सूचना दी कि चोरल नदी में एक शव तैर रहा है। नदी में पानी ज्यादा होने के चलते शव को बाहर नहीं निकाला जा पा रहा है। पुलिस भी शव निकालने के लिए गोताखोरों का इंतजार कर रही है।
20 साल पहले हादसा हुआ था, दर्द सह नहीं पा रहा था, जान दे दी
एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह सालों पहले हुए हादसे का दर्द सह नहीं पा रहा था। कालानी नगर निवासी शिवराम पिता मोनाजी पगारे के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। परिजन ने बताया कि 20 साल पहले वह सडक़ हादसे मेें घायल हुआ था। उस दौरान शरीर में प्लेटें लगी थीं। उसका पूरा शरीर दर्द करता था। संभवत: इसी के चलते उसने फांसी लगाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved