• img-fluid

    INDORE : ऊंचाई पर टंगे फंदे पर लटकी मिली बच्ची

  • April 07, 2022

    मौत को लेकर दो बातें, नहीं बांध सकती थी इतनी ऊपर फंदा, पुलिस की हर पहलू पर जांच
    पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
    इंदौर।  चंदन नगर क्षेत्र (Chandan Nagar area) में एक बच्ची का शव गलियारे (corridor) में साड़ी (saree) की फाल से बने फंदे पर लटका मिला। फंदा इतनी ऊपर से बांधा गया था कि बच्ची के हाथ वहां तक पहुंचना संभव नहीं था। फिलहाल उसकी मौत को संदेहास्पद (suspicious) मानते हुए शव पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया है।


    घटना पंचमूर्ति नगर (Panchmurti Nagar)  की है। 9 साल की रोशनी पिता शिवपाल के शव को उसकी मां कंधे पर डालकर अस्पताल की ओर ले जा रही थी। उसके घर के पास के ही एक युवक ने यह देख मोटरसाइकिल (motorcycle) पर उसे बिठाया और क्लॉथ मार्केट अस्पताल (cloth market hospital) लेकर पहुंचा। बाद में एमवाय (MY) ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि इसकी काफी देर पहले मौत हो चुकी है। पुलिस ने मां से पूछताछ की तो पता चला कि परिवार के सभी लोग रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। वापस लौटे तो गलियारे में एक आड़े बीम में लटक रहे साड़ी के लेस पर वह लटक रही थी। रोशनी खुद तो फांसी नहीं लगा सकती, क्योंकि गलियारे की ऊंचाई काफी ज्यादा थी। उसके नीचे के आड़े बीम की हाइट भी करीब 8 फीट की थी। उसके लिए संभव नहीं था कि वह उस पर फंदा बांध सके और फिर लटक सके। पुलिस शंका जाहिर कर रही है कि या तो वह साड़ी पर झूल रही होगी और लेस उसके गले में अटककर कसा गया होगा या फिर उसे किसी ने षड्यंत्रपूर्वक लटकाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

    Share:

    शहरवासियों को एक महीना फल महंगे ही मिलेंगे

    Thu Apr 7 , 2022
    आवक भरपुर, लेकिन मांग के कारण दाम बढ़े इन्दौर।  इंदौर (Indore) में फलों (fruits) की आवक (arrivals) तो भरपूर हो रही है, लेकिन दाम (prices)  हर फल के बढ़े हुए हैं। इसका कारण गर्मी (summer) के साथ ही महंगाई (inflation) का बढ़ना तो है ही, रमजान (Ramadan) और नवरात्रि (Navratri) में होने वाली फलों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved