• img-fluid

    इंदौर : ठंड में अकड़ी लाश मिली

  • December 14, 2024

    पीपल्याहाना चौराहे के समीप लाश की सूचना पुलिस पहुंची

    इंदौर। आज सुबह एक शख्स (person) की लाश मिली है। आशंका है कि ठंड (Cold) के चलते उसकी मौत हुई होगी। तिलक नगर (Tilak Nagar) पुलिस ने बताया कि पीपल्याहाना चौराहे से बंगाली चौराहे के बीच सर्विस रोड पर लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान 50 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। यह बात सामने आ रही है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।


    बाइक चलाते समय आया अटैक… मौत
    भंवरकुआं क्षेत्र स्थित आईटी पार्क के पास एक बाइक सवार को एकाएक घबराहट हुई और उसकी मौत हो गई। एएसआई राधेश्याम कनाड़ ने बताया कि मुकेश पिता हरिराम अहिरवार निवासी सागर इंदौर में रहकर नल फिटिंग का काम करता था। कल वह काम करने के लिए बाइक से जा रहा था और उसे आईटी पार्क चौराहे पर घबराहट हुई और उसने बाइक रोकी और बाइक से उतरकर नीचे बैठा और उसकी वहीं मौत हो गई।

    Share:

    उल्टे बांस बरेली, 220 करोड़ की वसूली करने पहुंचे निगम पर प्राधिकरण ने ही निकाल डाली 26 करोड़ से ज्यादा की बकाया राशि

    Sat Dec 14 , 2024
    ५ से ६ घंटे तक चलती रही हिसाब-किताब की मशक्कत, घोषित टीपीएस योजनाओं में शामिल सभी जमीनों को कर लिया निगम ने शामिल इंदौर। नगर निगम जब भी कडक़ी में रहता है तब हर बार प्राधिकरण से करोड़ों रुपए का चेक हासिल कर लेता है। मगर कल उल्टे बांस बरेली की स्थिति निर्मित हो गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved