• img-fluid

    इंदौर : भाजपा कार्यालय के पास शराब दुकान के बाहर चल रहा अहाता

  • July 11, 2024

    • बंद दुकानों के बाहर रोज शाम सज जाती है शराबियों की महफिल, लग जाती हैं खाने-पीने की अवैध दुकानें
    • व्यापारी और रहवासियों ने पार्षद और पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला

    इंदौर। इंदौर (Indore) सहित प्रदेश को शराब अहातों (Wine Bars) से मुक्त करने वाली भाजपा (BJP) के नगर कार्यालय (Office) के पास ही स्थित शराब दुकान अब पार्टी के मंसूबों को धूल में मिला रही है। जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय से 50 कदम दूर स्थित शराब दुकान के बाहर रोज शाम होते ही अवैध अहाता खुल जाता है। बंद दुकानों के बाहर कॉरिडोर में सैकड़ों शराब जाम छलकते हैं। इससे यहां के व्यापारी और रहवासी खासे परेशान हैं, जिन्होंने इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद, पुलिस और आबकारी विभाग से भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। अब परेशान व्यापारी-रहवासी आज महापौर से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।


    मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल 2023 से शराब अहातों पर रोक लगाई जा चुकी है। इसका मकसद यह था कि लोग शराब दुकानों से शराब अहातों में पीकर शांतिभंग न करें और न ही लोगों को परेशान करें। शासन के आदेश पर वैध अहाते तो बंद हो गए, लेकिन इसके साथ ही लगभग हर शराब दुकान के बाहर अवैध अहाते खुल गए हैं। ताजा मामला जावरा कंपाउंड स्थित शराब दुकान का है। भाजपा कार्यालय से 50 कदम की दूरी पर स्थित इस दुकान से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। क्षेत्र के व्यापारियों और रहवासियों ने बताया कि रोजाना शाम 6-7 बजे से लोग यहां से शराब लेकर यहीं पीने बैठ जाते हैं। इससे यहां से लोगों का खासतौर पर महिलाओं और बच्चों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। इससे यहां के व्यापारी और रहवासी खासे परेशान हैं। व्यापारियों ने बताया कि इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद पंखुड़ी डोसी से भी की थी। उन्होंने एक-दो बार निगम की टीम को भेजा, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। पुलिस को भी शिकायत की, लेकिन उनकी भी मिलीभगत साफ नजर आती है।

    सडक़ पर कब्जा कर लग जाता है अवैध बाजार
    व्यापारियों ने बताया कि शराबियों को देख यहां अस्थायी खाने-पीने के ठेले और स्टॉल भी लग जाते हैं। जहां पानी की बोलतें, ग्लास, नमकीन, अंडे और नॉनवेज भी बेचा जाता है। शराबी दुकानों के बाहर ही बैठकर खाते-पीते हैं और यहीं गंदगी छोडक़र चले जाते हैं। बाद में व्यापारियों को सफाई करवाना पड़ती है। रोकने पर शराबी विवाद पर भी उतर आते हैं। शराब ठेकेदार को शिकायत करने पर वे भी कुछ नहीं करते, क्योंकि ये सब उनके ही ग्राहक होते हैं। बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार कहीं बाहर का है और इस दुकान के मालिक भाजपा नेता विशाल पटेल हैं।

    नियमों का भी उल्लंघन कर रही दुकान
    व्यापारियों ने बताया कि शासन द्वारा शराब दुकानों के लिए बनाई गई गाइड लाइन के तहत शराब दुकान किसी भी स्कूल के 500 मीटर के दायरे में नहीं होना चाहिए, जबकि इस दुकान के पास ही ब्राइट स्कूल, इस्लामिया करीमिया सहित एक अन्य स्कूल स्थित है, साथ ही पास में प्रकाशचंद सेठी अस्पताल भी है। इसके बाद भी आबकारी विभाग द्वारा इस दुकान को यहां संचालित होने की मंजूरी दी गई, जो नियम विरुद्ध है। इसे लेकर व्यापारी और रहवासी महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलकर शिकायत करेंगे।

    Share:

    हरियाणा में INLD-BSP की बीच गठबंधन, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा विधानसभा चुनाव

    Thu Jul 11 , 2024
    चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से ठीक पहले इंडियन नेशनल दल (INLD)और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच गठबंधन हुआ है. गुरुवार को चंडीगढ़ में इनेलो नेता अभय चौटाला और बसपा नेता आकाश आनंद ने यह जानकारी दी. ऐसे में अब हरियाणा में इनेलो और बसपा एकसाथ चुनाव लड़ेगी. जानकारी के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved