• img-fluid

    INDORE : 9 डकैतों ने डाला था इंजीनियर के घर डाका

  • March 17, 2021

     


    ओमेक्स हिल्स में हुई डकैती का पर्दाफाश
    पड़ोसी बिल्डिंग का पुराना नौकर ही साजिश में शामिल…. चार पकड़ाए, पांच के नाम बताए
    इंदौर। दूरदूराज की टाउनशिप में रहने वाले परिवार यह खबर सुनकर चौंक जाएंगे कि उनके घर के पास रहने वाला बाहरी व्यक्ति उनके खिलाफ कितना बड़ा षड्यंत्र रच सकता है। पुलिस राजेन्द्र नगर के ओमेक्स हिल्स (Omex Hills) में इंजीनियर गौरव त्यागी (Engineer Gaurav Tyagi) के घर हुई डकैती (Robbery) की जिस वारदात का खुलासा करने वाली है, इसमें कालोनी के एक पुराने नौकर (Servant) ने अपने ही ही गांव जाकर बताया कि हमारी कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर के घर काफी माल है तो इसके बाद उसके गांव के कुछ लोगों ने मिलकर इंजीनियर के यहां डाका डालने की योजना बनाई। डाके में शामिल 9 लोगों में से पुलिस ने चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है।


    एएसपी प्रशांत चौबे (ASP Prashant Choubey) ने बताया कि राजेंद्र नगर के ओमेक्स हिल्स में इंजीनियर गौरव त्यागी (Engineer Gaurav Tyagi) के यहां हुई सशस्त्र डकैती (Robbery) में गिरफ्तार चार डकैतों ने कबूल किया है कि इनके साथ 5 अन्य लोग भी वारदात में शामिल थे जो अभी फरार है। वारदात के बाद पुलिस द्वारा खंगाले गए कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से साफ हुआ कि इंजीनियर के घर के कुछ ही दूर एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले नौकर से मिलता जुलता एक चेहरा फुटेज में नजर आ रहा है। पुलिस उसे बिल्डिंग में पकडऩे गई तो वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया। इसके बाद उक्त नौकर के घर के पते के बारे में जानकारी निकाली तो वह धार के बाग टांडा क्षेत्र का निकला। इस जानकारी के बाद पुलिस जब उस नौकर के गांव पहुंची तो वह वहां भी नही मिला। इसके बाद उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दी तो वह गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने नौकर सहित करीब 10 लोगों को गाड़ी में बैठाया और इंदौर लेकर आए। यहां एक बंद कमरें में उनसे पूछताछ की गई तो नौकर ने पूरी बात कबूल दी की उसी ने डकैती डालने के लिए गांव जाकर कहा था और फिर वारदात से पहले रैकी कर जिस दिन वारदात की उस दिन पार्टी करने के बाद सभी अपने-अपने काम पर निकल गए।


    चार दिन पहले बनाई थी योजना
    नौकर ने पुलिस को बताया कि वारदात की योजना करीब 4 दिन पहले बनाई गई थी। उसने कहा कि जब वह अपने गांव गया और पास के ही गांव के पुराने चोरों से बोला कि मैं जिस कॉलोनी में काम करता हूं वहां एक इंजीनियर रहता है। उसके घर में काफी पैसा है तो एक के बाद एक करते करीब 9 लोग उसकी बातों में आए और फिर वारदात वाली रात को दिन में ही ये लोग इंदौर आ गए थे। ये साथ में एक जिंदा मुर्गा लेकर आए थे। इनके लिए शराब की व्यवस्था नौकर ने की। जहां नौकर काम करता था उसी बिल्डिंग में गांव से लाए गए मुर्गे को काटकर पकाया और फिर शराब पी। पहले हमें लगा कि काफी माल मिलेगा, लेकिन अंदर जाने के बाद माल कम मिला। वहां मौजूद लोगों से संघर्ष ज्यादा करना पड़ा। आखिर में लगा कि इंजीनियर के पास ज्यादा माल नहीं है, भागने में फायदा है तो वहां से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिलें और लूट का माल बरामद कर लिया है। बचे हुए पांच लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमें वहीं रुकी हुई हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

    Share:

    जिले के 45 जालसाजों पर पुलिस ने रखा 10-10 हजार का इनाम

    Wed Mar 17 , 2021
    जिले के 45 जालसाजों पर पुलिस ने रखा 10-10 हजार का इनाम इंदौर। भू-माफियाओं (land mafia) के खिलाफ चल रही मुहिम (Campaigns) में जालसाजों को घेरने की तैयारी कर की गई है। पुलिस (Police) ने जिले के हर थानों में पुराने प्रकरणों में फरार 45 भू-जालसाजों पर इनाम घोषित किया है। जिन पर इनाम रखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved