इंदौर। फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने का दूसरा चरण कल शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन मात्र 19 फीसदी कर्मचारी ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे औ स 81 फीसदी नदारद रहे। आज वैक्सीनेशन नहीं होगा। कल फिर 58 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाना है। पहले दिन 8600 वर्करों को वैक्सीन लगाई जाना थी, मगर रात तक 1651 ने ही लगवाई। दरअसल मरीजों की संख्या घटने के चलते भी अधिकांश लोगों को लग रहा है कि अब वैक्सीन की आवश्यकता नहीं है और वे उसके परिणामों से भी घबरा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 33 और नए कोरोना मरीज मिले। फिलहाल 301 मरीजों का अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved