इंदौर: दीपावली (Diwali) का त्यौहार नजदीक आते ही मिलावट (Adulteration) खोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जहां असली के नाम पर मिलावटी खाद्य पदार्थ (Food Ingredient) की बिक्री बड़ी मात्रा में की जा रही है। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने पिछले महीने इंदौर (Indore) के जूनी इलाके (Junee Area) में छापामार कार्रवाई की थी जहां से राजस्थान की एक घी निर्माता फर्म (Ghee Manufacturing Firms) बाल गोपाल डेरी प्रोडक्ट्स, रणपुर, कोटा द्वारा घी को इंदौर के संचार नगर स्थित मार्केटिंग फर्म श्री कुबेर इंटरप्राइजेस के माध्यम से बेचा जा रहा था।
सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची तो संचालक के पास शहर में खाद्य पदार्थ विक्रय का कोई लाइसेंस नहीं मिला। संचालक ने झाबुआ के पते का लाइसेंस दिखाया। इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सैंपल लेकर सैंपल जांच के लिए भेजे थे जहां से सैंपल फेल हो गए हैं। जिसमें करीब 5 लाख 40 हजार रुपये के 800 लीटर घी को अमानक घोषित कर दिया गया है। फिलहाल अभी दो नमूनों की रिपोर्ट विभाग को मिली है। जिसमें घी अमानक स्तर का पाया गया। घी में अन्य तेल मिला है। अभी तीन नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है।
View this post on Instagram
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved