इन्दौर। रामचंद्रनगर रोड (Ramachandranagar Road) महावीर बाग (Mahaveer Bagh) के समीप 80 साल पुरानी (80 years old) एक चाल के जर्जर होने पर आज उसे ढहा (demolished) दिया गया। कार्रवाई से पहले वहां कुछ लोगों ने विरोध किया और कहा कि निगम ने बिना नोटिस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
निगम अधिकारियो का कहना है कि चाल के हिस्से कई जगह से इतने जर्जर हो गए ते कि वहां किसी भी दिन कोई हादसा हो सकता है। इसी के चलते कार्रवाई शुरू की गई। जैसे ही जेसीबी से चाल के हिस्से पर पंजा लगाया गया तो बड़ा भारी हिस्सा भरभराकर पूरी तरह ढह गया। कार्रवाई के दौरान वहां कई लोगों ने विरोध भी किया और कहा कि निगम ने उन्हें नोटिस दिए बगैर तोड़ दिया है। अब उनका परिवार कहां जाएगा, जबकि अधिकारियों का कहना था कि वहां चाल के मकान पूरी तरह खाली है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved