खाद्य पैकेटों पर नियमानुसार जानकारी अंकित नहीं, दो ट्रक मुर्रम के भी जब्त कर थाने पर खड़े करवाए
इंदौर। प्रशासन (Administration) द्वारा मिलावट (adulteration) सहित अन्य मामलों में खाद्य प्रतिष्ठानों (food establishments) के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती रही है। इसी कड़ी में कल आठ प्रतिष्ठानों पर भी छापे (raids) मारे गए और पैकेटों में नियमानुसार घोषणाएं अंकित ना पाए जाने पर अभियोजन प्रकरण भी पंजीबद्ध किए गए। दूसरी तरफ अवैध रेत परिवहन (illegal sand transport) के मामले में लिप्त दो ट्रकों (trucks) को भी पकड़ा, जिन्हें थाने पर खड़ा करवाया और प्रशासन ने खनीज निरीक्षक से इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई।
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के निर्देश पर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच-पड़ताल (investigation) भी जारी है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर (Dr. Abhay Bedekar) ने बताया कि कल नापतौल निरीक्षक केएस ठाकुर (KS Thakur) और संजय चौहान ने आठ बड़े प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की और पैकेटों पर नियमानुसार घोषणाएं अंकित नहीं पाई गई। इनमें पोरवाल डिपार्टमेंटल स्टोर (Porwal Departmental Store), 210, तिलक नगर मैन रोड, यहां पर दाल, मिश्री, ब्रेड पैकेट के सैम्पल भी लिए गए। वहीं एक अन्य कार्रवाई कनाडिय़ा रोड में विवेकानंद स्थित उषातुल सुपर मार्केट (Ushatul Super Market) में की गई। यहां ड्रायफ्रूट्स के पैकेट पर नियमानुसार जानकारी अंकित नहीं मिली, तो गोयल नगर बंगाली चौराहा स्थित हार्डवेयर विक्रेता ओम ट्रेडर्स, आनंद बाजार स्थित आनंद डिपार्टमेंटल स्टोर (Anand Departmental Store), न्यू सियागंज स्थित बॉम्बे मशीन टूल्स (Bombay Machine Tools), हार्डवेयर की मार्स ट्रेडिंग कम्पनी एवं लसूडिय़ा क्षेत्र में एसडीए कम्पाउंड स्थित यूनिवर्सल सिरामिक पर टाइल्स के पैकेटों की जांच की गई। इसी तरह की कार्रवाई राधे इंटरप्राइजेस पर भी हुई। वहीं श्री बेड़ेकर के मुताबिक रेत, मुर्रम के अवैध खनन, परिवहन के मामले में भी कार्रवाई निरंतर जारी है। कल लवकुश चौराहा (Lavkush Chauraha) के पास गड्ढे खोदकर अवैध मुर्रम ले जाने वाले दो ट्रक जब्त करवाए और एक अन्य प्रकरण हीरा नगर थाना क्षेत्र में भी रेत परिवहन का पकड़े जाने पर इस मामले में भी एफआईआर दर्ज करवाई गई। चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा (Chandragupta Maurya Chauraha) पर खनीज परिवहनों की आकस्मिक जांच के दौरान ट्रक क्र. एमपी 66 एच 1527 खनीज मुर्रम भरकर ले जा रहा था। 27 हजार रुपए की पेनल्टी के अलावा हीरा नगर थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved