• img-fluid

    INDORE : जहरीली शराब से 7वीं मौत

  • August 14, 2021

    इंदौर। शराब पार्टी (Liquor party) से लौटे एक शख्स की तबीयत बिगड़ी (ill health)  और फिर उसकी मौत (Death)  हो गई। आंशका है कि उसने भी जहरीली शराब ( poisonous liquor)  पी और उसकी मौत (Death) हो गई। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट (postmortem report) आने के बाद ही पता चलेगी।
    खजराना पुलिस (Khajrana Police) ने बताया कि धीरज नगर (Dheeraj Nagar) के रहने वाले शैलेष पिता राजेश शराब (Liquor) पीकर घर लौटा और उसे उल्टियां होने लगीं। बाद में उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद उसने खाना नहीं खाया और उसकी तबीयत बिगड़ी। दरअसल शैलेष ट्रक चलाता है। नागदा (Nagda) में रहने वाले रिश्तेदार के दो बच्चों की डूबने के चलते मौत हो गई थी। वह वहां गमी में गया था और उसने शराब पी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन्दौर लौटने के दौरान उसने शराब पी होगी, इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी। फिलहाल खजराना पुलिस का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि शैलेष की मौत जहरीली शराब से तो नहीं हुई। इससे पहले भी एरोड्रम के पैराडाइज बार और बाणगंगा के सपना बार में जहरीली शराब पीने के चलते 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सिंधी कालोनी के प्रापर्टी व्यवसायी की आंखें जा चुकी है।

    Share:

    Indian Railways ने ट्रेन यात्री को दी बड़ी सुविधा, आपकी टिकट पर ‘दूसरा व्यक्ति’ भी कर सकता है यात्रा

    Sat Aug 14 , 2021
    नई दिल्ली: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. ये खबर आपके बहुत काम की है. अगर आपके पास ट्रेन का कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट है, लेकिन आप कोई दूसरा जरूरी काम आने की वजह से आप यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो ये टिकट आप अपने परिवार के किसी सदस्य को या किसी दूसरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved