इंदौर। इंदौर जिले (Indore district) की नौ सीटों पर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग (Voting) पूरी हो चुकी है। इस बार जिले में कुल 73.79% मतदान हुआ है, जो 2018 के मुकाबले 1.5% ज्यादा है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण सीटों खासकर देपालपुर और सांवेर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। देपालपुर में 82.4 और सांवेर में 80.2% वोटिंग हुई है। शहरी सीटों में इंदौर-2 में सबसे कम 67.4% और इंदौर-5 में 67.90% वोटिंग हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved