इंदौर। केन्द्र सरकार (Central Government) द्वारा प्रधानमंत्री अन्न योजना (Pradhan Mantri Anna Yojana) के तहत गरीबों को नवम्बर तक नि:शुल्क राशन (free ration) दिया जा रहा है। पूर्व में इंदौर के 80 हजार से अधिक गरीब परिवारों को राशन के लिए अस्थायी पात्रता पर्ची (temporary eligibility slip) आवंटित की गई थी। उसके बाद स्थायी पर्ची के लिए 31 अगस्त तक इन परिवारों से कहा गया था कि अपने दस्तावेज सौंपें, मगर 70 हजार परिवारों ने ये दस्तावेज नहीं दिए हैं।
देशभर में प्रधानमंत्री अन्न महोत्सव (food festival) मनाया गया और प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के फोटो वाले राशन के थैले भी वितरित किए गए। इंदौर में भी प्रशासन ने खाद्य विभाग (Food Department) के सहयोग से सभी पात्र परिवारों को यह नि:शुल्क राशन उपलब्ध करवाया और कंट्रोल संचालकों (control operators) को कड़ी हिदायत भी दी। वहीं विभाग ने स्थायी पात्रता पर्ची जारी करने के लिए पात्र परिवारों से संबंधित दस्तावेजों की मांग की। 31 अगस्त तक इन दस्तावेजों को जमा किया जाना था। 80 हजार से अधिक परिवारों को यह मुफ्त राशन बांटा जा रहा है। इन परिवारों को 4 महीने मई, जून, जुलाई और अगस्त तक का राशन बांट दिया है। सितम्बर, अक्टूबर और नवम्बर तक का राशन भी देंगे। लगभग 70 हजार परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने दस्तावेज उपलब्ध ही नहीं करवाए। लिहाजा इन परिवारों (families ) को राशन उपलब्ध करवाने में कठिनाई आएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved