इंदौर। एरोड्रम थाना (Aerodrome police station) परिसर (premises) में कल देर रात जब्त (seized) वाहनों में आग लग गई, जिसके कारण करीब सात कारें (cars) पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
फायर ब्रिगेड के सूत्रों के अनुसार रात 1.15 बजे करीब किसी जवान ने देखा कि थाना परिसर में धुआं उठ रहा है। पास जाकर देखा तो वहां पड़ी कारों में आग लगी हुई थी। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि लंबे समय से फोर व्हीलर गाडिय़ां अलग-अलग प्रकरणों में जब्त होकर परिसर में रखी हैं। हालांकि अभी तक यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। फायरकर्मियों ने 10000 लीटर पानी की मदद से आग बुझाई। उधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस जगह गाडिय़ां खड़ी थीं उसके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। संभवत: कोई तार टूटकर कारों पर गिर गया होगा, जिसके कारण आग लग गई।