• img-fluid

    INDORE : 13 कोरोना मरीजों में 2 परिवारों के ही 7 सदस्य

  • December 15, 2021

    नाडिय़ा और श्रीनगर में रहते हैं, आज कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करेगा स्वास्थ्य विभाग, अन्य 5 मरीज जनता क्वार्टर, पलासिया, शिक्षक नगर, महू क्षेत्र के
    इंदौर।  दुनियाभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) का हल्ला मचा है, तो देश के भी अलग-अलग स्थानों पर इसके मरीज ( patient) मिल रहे हैं। गनिमत है कि अभी तक इंदौर अछूता है। हालांकि जिनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे गए सैम्पलों (samples) की जांच रिपोर्ट (est report) अभी नहीं मिली है। वहीं कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) में एक साथ 13 मरीज मिले, जिसके चलते फिर चिंता बढ़ गई है।


    एक तरफ राजनीतिक-धार्मिक भीड़ भरे आयोजन, उसके साथ ही शादियों (weddings) का भी जोर रहा। अब हालांकि महीनेभर शादियों के मुहूत्र्त नहीं हैं। कल रात जो 13 नए कोरोना (corona) मरीज बताए गए उनमें 7 सदस्य तो दो परिवारों के ही हैं। इनमें एक परिवार कनाडिय़ा रोड स्थित बहुमंजिला इमारत में रहता है, जिसके चलते 4 सदस्य पॉजिटिव हुए हैं। इसी तरह दूसरा परिवार श्रीनगर निवासी है, जिसके तीन सदस्य चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  अब इन सातों सदस्यों के सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल भी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के चलते लेगा। वहीं अन्य जो 5 मरीज मिले हैं वे अलग-अलग स्थानों के हैं। इनमें एक मरीज जनता कालोनी, दूसरा शिक्षक नगर, एक रेलवे स्टेशन, एक महू और 5वां ओल्ड पलासिया निवासी है, जिसके चलते इंदौर में उपचारत मरीजों की संख्या बढक़र 67 हो गई है। कल हालांकि 4 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए। अभी अधिकांश मरीज ए सिम्प्टोमैटिक ही मिल रहे हैं और पहले की तरह परिवारों के संक्रमित होने की संभावना इस बार भी अधिक दिख रही है।


    विदेश से लौटे 189 के पते गलत… 549 कुल लापता
    विदेश से लौटे यात्रियों की ओमिक्रॉन (omicron) के चलते सैम्पलिंग करवाई जा रही है। मगर दिक्कत यह है कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  के मुताबिक 549 यात्री फिलहाल लापता हैं। एक महीने में विदेशों से यात्रा कर पौने 2 हजार से अधिक लोग आए हैं। हालांकि रोजाना यात्रियों की संख्या और जुड़ जाती है। मगर इनमें से 974 के सैम्पल तो ले लिए गए और 809 की रिपोर्ट में केवल दो ही पॉजिटिव पाए गए, मगर 189 के गलत फोन नम्बर और पते सामने आए, जिसके चलते उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। वहीं नाइजीरिया से लौटे दोनों बच्चों की भी स्थिति बेहतर है। एमआरटीबी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच रिपोर्ट प्रतिक्षित है।

    Share:

    दलित दूल्हा दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर पहुंचा तो देखने वालों का लगा हुजूम

    Wed Dec 15 , 2021
    बाड़मेर । आज कल के युवा अपनी शादी को कुछ इस तरह यादगदार बनाते हैं कि जिदंगीभर याद आती रहे और दूसरों के लिए भी यह चर्चा का विषय बन जाए। ऐसा ही मामला राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में देखने को मिला जहा एक दूल्हा अपनी दुल्हन ससुराल हेलिकॉप्टर (Bride arrives by helicopter in Barmer) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved