• img-fluid

    INDORE : 10849 हेल्थ वर्करों के लिए अब 6500 डोज ही बचे

  • February 03, 2021

    आज और कल चलेगा मॉपअप राउंड…
    इन्दौर। 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। 33413 का पंजीयन अभी तक हुआ है, जिनमें से 10849 हेल्थ वर्कर वैक्सीनेशन से वंचित रहे हैं, जिन्हें अब आज और कल मॉपअप राउंड में वैक्सीन लगाए जाएंगे, लेकिन डोज फिलहाल 6500 ही बचे हैं। नतीजतन उम्मीद है कि आज या कल फ्लाइट से इंदौर के लिए डोज आए।


    आज इंदौर में 105 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाना है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता का कहना है कि 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया गया है, जिसमें अभी तक 22564 को वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। फिलहाल 10849 को वैक्सीन लगना शेष है, जिसके लिए आज मॉपअप राउंड चलाया जा रहा है। उधर, भोपाल के सूत्रों का कहना है कि आज के साथ कल भी यह मॉपअप राउंड भी जारी रहेगा। हालांकि इंदौर में जो 10849 हेल्थ वर्कर बचे हैं, उनके लिए 6500 डोज ही बचे हैं। यानी आज या कल में फ्लाइट से वैक्सीन के डोज नहीं मिले तो सिर्फ साढ़े 6 हजार हेल्थ वर्कर को ही फिलहाल ये वैक्सीन लग पाएंगे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आज-कल में वैक्सीन आ जाएगी। इंदौर में अभी 67.52 प्रतिशत ही हेल्थ वर्करों को ही टीके लग चुके हैं और 32.46 प्रतिशत बच गए। हालांकि कई चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन लगवाने से इनकार भी कर दिया। वहीं लगातार पंजीयन किए जाते रहे, जिसके चलते संख्या बढक़र 33413 तक पहुंच गई है। अब आज देखना है कि कितने हेल्थ वर्करों को शाम तक वैक्सीन लग जाएगी।

    Share:

    वैक्‍सीन को मुफ्त देने का फैसला राज्य सरकारें के पास

    Wed Feb 3 , 2021
    नई दिल्‍ली। कोरोना का टीका (Vaccine) लोगों को मुफ्त या रियायती दरों पर देने का फैसला राज्य सरकारों को देना होगा। 2 राज्यों बिहार (Bihar) और केरल (Kerala) में टीका मुफ्त (Free Vaccine) देने की घोषणा हो चुकी है, पर फिलहाल केंद्र सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। केंद्र ने बजट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved