• img-fluid

    INDORE : 56 पदाधिकारी जुटेंगे, विधायक और सांसदों को एंट्री नहीं

  • January 29, 2021


    30 जनवरी की रात तक इंदौर पहुंचेंगे सारे नेता… 31 को मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ… दिनभर चलेंगे सत्र
    इन्दौर। भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की इंदौर में जो महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, उसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। देवगुराडिय़ा स्थित क्रिसेंट वॉटर पार्क में लगभग 56 पदाधिकारियों का जमावड़ा रहेगा। 30 जनवरी की रात तक सारे पदाधिकारी पहुंच जाएंगे और 31 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बैठक का शुभारंभ करेंगे और दिनभर सत्र चलेंगे। विधायकों और सांसदों को भी इस बैठक में एंट्री नहीं दी जाएगी, लेकिन उनके लिए अलग से लंच या डिनर की व्यवस्था करने पर विचार चल रहा है, ताकि वे भी सभी पदाधिकारी से मेल-मुलाकात कर सकें। आयोजन का महत्वपूर्ण जिम्मा प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने भी संभाल रखा है। वहीं अन्य पदाधिकारियों को रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से मेहमानों को लाने सहित अन्य जिम्मेदारी सौंपी गई है।


    प्रदेश पदाधिकारियों की यह महत्वपूर्ण बैठक इंदौर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सत्ता के साथ संगठन की किस तरह जुगलबंदी रहे, वहीं नगरीय निकायों-पंचायतों के चुनावों से लेकर अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर पदाधिकारियों में विचार-मंथन होगा और जो नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं, उन्हें भी एक तरह से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पहले यह बैठक कटनी में होना प्रस्तावित थी, लेकिन इंदौर में ही चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन को लेकर इसे इंदौर में ही कराने का निर्णय लिया गया। 31 जनवरी को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में 30 की रात तक सारे पदाधिकारी पहुंच जाएंगे। कुछ सडक़ मार्ग से तो कुछ ट्रेन से आएंगे। इन्हें लाने ले जाने की जवाबदारी भी स्थानीय पदाधिकारियों को दी गई है, जिसमें सांसद से लेकर शहर-ग्रामीण अध्यक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यकर्ता शामिल हैं। बैठक में अंदर की व्यवस्था नगर के हवाले तो बाहर की व्यवस्था ग्रामीण नेताओं के हाथ में होगी। इस बैठक में लगभग 56 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जिसमें अध्यक्ष के अलावा प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित प्रदेश प्रभारी पंकजा मुंडे मौजूद रहेंगी। पदाधिकारियों की इस बैठक में एक-दूसरे सदस्यों से मुलाकात-परिचय और आने वाले दिनों में संगठन को मजबूत करने, सत्ता के साथ किस तरह संगठन की जुगलबंदी रहे, वहीं मंत्रियों को भी यह निर्देश रहेंगे कि वे समय-समय पर पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी करते रहें। 31 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस बैठक का शुभारंभ करेंगे और फिर दिनभर अलग-अलग सत्र चलते रहेंगे। सांसद और विधायकों को बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है।


    जीताऊ चेहरे के साथ एक पद-एक व्यक्ति फार्मूला
    भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों में इंदौर से उपाध्यक्ष के रूप में जीतू जिराती और महामंत्री कविता पाटीदार को हीबैठक में शामिल किया गया है। लिहाजा उनके पास इस बैठक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वहीं सूत्रों का कहना है कि सभी नगरीय निकाय चुनावों को जीतने की रणनीति भाजपा ने बनाई है, जिसमें इंदौर सहित सभी बड़े शहरों में महापौर सहित पूरी परिषद् को चुनाव जीताने का ब्लू प्रिंट भी तैयार किया जा रहा है। उम्र का क्राइट एरिया तो रहेगा ही, वहीं जिताऊ चेहरा और एक पद-एक व्यक्ति फार्मूले पर भी विचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मार्च-अप्रैल में नगरीय निकायों के चुनाव होना तय है, जिसको लेकर कल भोपाल में चुनाव संचालन समिति की पहली बैठक भी हुई।

    Share:

    किसान नेता राकेश टिकैत ने एक शख्स को जड़ा थप्पड़, देखिए Video

    Fri Jan 29 , 2021
    नई दिल्‍ली । किसान नेता राकेश टिकैत ने एक शख्स को थप्पड़ मारा है। उन्होंने इस शक्स को पकड़ा और कहा कि तुम कौन हो। काफी देर बाद उसको वहां पर छोड़ दिया गया। इसके बाद राकेश टिकैत ने कहा कि ये आदमी उनके संगठन का हिस्सा नहीं है। इसने एक हाथ में एक छड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved