img-fluid

इन्दौर : 53 बावडिय़ों को अगले सप्ताह से संवारेंगे

  • March 24, 2025

    रेस्टोरेशन से लेकर सुरक्षा जालियां लगाने और गहरीकरण के कार्य होंगे

    इन्दौर। शहर (Indore) की 53 प्राचीन बावडिय़ों (53 stepwells) को संवारने (renovated) का काम नगर निगम (Municipal council) जल्द शुरू कराने वाला है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस पूरे मामले पर ढाई करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।


    शहर की कई प्राचीन बावडिय़ों की हालत बदतर थी। उनके आसपास के हिस्सों में कब्जे भी कर लिए गए थे। कुछ जगह तो बावडिय़ों को पूरी तरह ढांक दिया गया था, जिससे पता ही नहीं चलता था कि वहां कभी बावड़ी रही थी। कुछ दिनों पहले भी महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कुएं-बावडिय़ों की साफ-सफाई का अभियान फिर से चलाया जाए। इसी के चलते 53 बावडिय़ों को संवारने के लिए ढाई करोड़ के टेंडर फाइनल किए गए हैं। अब आने वाले दिनों में वहां रेस्टोरेशन से लेकर बावडिय़ों के गहरीकरण के साथ-साथ रंगाई-पुताई और सुरक्षा जालियां लगाने के काम शुरू होंगे। लोगों में भी इसके लिए जनजागरूकता लाई जा रही है और स्कूली बच्चों के माध्यम से बावडिय़ों के आसपास साफ-सफाई अभियान से लेकर नुक्कड़ नाटक के आयोजन किए जा रहे हैं।

    अभियान से पहले बावडिय़ों में छोड़ा कुंभ का जल
    बावडिय़ों को लेकर जनजाग्रति फैलाने के लिए नगर निगम के अधिकारी कई प्रयोग कर रहे हैं। इसी के चलते पिछले दिनों प्रयागराज में हुए कुंभ से लाया गया जल सभी बावडिय़ों में छोड़ा गया और अब बावडिय़ों को संवारने के काम शुरू किए जाएंगे। नगर निगम अधिकारी रोहित बोयत के मुताबिक पहले दौर में बड़ी बावडिय़ों को संवारने के काम शुरू किए जाएंगे और निगम की टीम इसकी मॉनीटरिंग करेगी।

    Share:

    सेंट्रल लाइन डालते ही छावनी में सडक़ का विरोध शुरू

    Mon Mar 24 , 2025
    व्यापारियों ने फिर उठाई सडक़ की चौड़ाई कम करने की मांग, क्षेत्रीय विधायक से की बातचीत तो उन्होंने कर दिया मदद से इनकार इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा छावनी में सडक़ को चौड़ा करने के लिए सेंट्रल लाइन डालने का काम किए जाते ही सडक़ का विरोध शुरू हो गया है। क्षेत्र के व्यापारियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved