• img-fluid

    इंदौर: अनाथ आश्रम में अब तक 5 बच्चों की मौत, असंवेदनशील मल्हारगंज एसडीएम को कलेक्टर ने हटाया, निर्वाचन में किया अटैच

  • July 02, 2024

    • तीन बच्चों की मौत पर लगा रहे थे ठहाके,वही संस्था के कुल 23बच्चे भरती कराए गए

    इंदौर। इंदौर जैसे संवेदनशील शहर को असंवेदनशील अधिकारियों की वजह से शर्मसार होना पड़ रहा है। एक बेहद दुखद खबर सामने आई जहां एक अनाथ मानसिक व शारीरिक दिव्यांगों के आश्रम में इंफेक्शन से 5 बच्चों की मौत हो गई है जिससे पूरा शहर आहत है। वही 12 बच्चो की जान अब भी आफत में है। इस मामले की जांच के लिए भेजे गए एसडीएम ओमप्रकाश बड़कुल खुद मौके पर पहुंचे। लेकिन वे मासूमों की मौत की कार्रवाई करने के बजाय आश्रम संचालिका  अनिता शर्मा के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  इसके बाद कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें पद से हटा कर निर्वाचन में अटैच कर दिया है। ज्ञात हो की इसी तरह का एक मामला पूर्व में भी संज्ञान में आ चुका है एडीएम पवन जैन को दिव्यांग के प्रति असंवेदनशील रवैया रखने के चलते इंदौर से ही रवाना कर दिया गया था।

    कलेक्टर पहुंचे दौरा करने, बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही
    कलेक्टर आशीष सिंह अभी इस समय उक्त संस्था का दौरा कर रहे हैं । पूरे दिन से अभी तक 23 बच्चे अस्पताल पहुंच चुके हैं और यह आंकड़ा हमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं एसडीएम बड़कुल को लेकर कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई भी प्रेषित कर दी हैं।विभाग के अधिकारी सुबह से ही संस्था में हर पहलू से जांच कर रहे है ।वही डाक्टरो की टीम बाकी सभी बच्चों के स्वास्थ का परिकच्छन कर रही है।

    बच्चों में कई की हालत गंभीर
    चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराए गए 12 बच्चों में से तीन को अधिक डायरिया व डिहाइड्रेशन की शिकायत सामने आई है वही एक की हालत नाजुक बनी हुई है लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उसे जल्दी स्वास्थ्य लाभ हो जाएगा सीएमएचओ बस सत्य से मिली जानकारी के अनुसार 9 बच्चे सामान्य स्थिति में है उन्हें हल्का-फुल्का इन्फेक्शन नजर आ रहा है ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति बताई जा सकेगी। हालांकि कलेक्टर आशीष सिंह ने संस्था के सभी बच्चों के सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं डॉक्टरों की टीम बच्चों की जांच कर सैंपल कलेक्शन करेगी।

    Share:

    न्यायिक प्रणाली केवल संविधान की सेवा करती है - सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़

    Tue Jul 2 , 2024
    नई दिल्ली । सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ (CJI D.Y. Chandrachud) ने कहा कि न्यायिक प्रणाली (Judicial System) केवल संविधान की सेवा करती है (Serves only the Constitution) । भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ का कहना है कि जलवायु परिवर्तन को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। दिल्ली के कड़कड़डूमा, शास्त्री पार्क और रोहिणी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved