संक्रमण दर भी घटकर 5 प्रतिशत के नीचे पहुंची
इन्दौर। शहर में 44 दिनों के बाद कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा सवा दो सौ के नीचे आया है। पिछली 17 नवम्बर को 194 मरीज आए थे, उसके बाद लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा था, लेकिन कल रात जो रिपोर्ट आई, उसमें 223 नए मरीज निकले हैं। कोरोना की संक्रमण दर भी घटकर 5 प्रतिशत के नीचे पहुंच गई है, जबकि सैम्पल कलेक्शन का आंकड़ा पिछले दिनों की तरह ही आ रहा है।
26 दिसम्बर से कोरोना के नए मरीजों की संख्या 300 के नीचे आ गई है, जबकि सैम्पल की संख्या 4 से साढ़े चार हजार के बीच ही आ रही है। मतलब स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पल कलेक्शन कम नहीं किए हैं। इससे लग रहा है कि शहर में कोरोना की जो तीसरी लहर आई थी, अब उसका असर कम होने लगा है। कल 2 हजार 234 सैम्पल आरटीपीसीआर और 2 हजार 942 सैम्पल एंटीजन टेस्ट मिलाकर कुल 5 हजार 338 सैम्पल टेस्ट किए गए थे, जिसमें से 223 मरीज पॉजिटिव निकले हैं। कल 4.93 प्रतिशत संक्रमण दर रही जो एक दिन पहले 4.83 प्रतिशत पर थी। दो दिन से लगातार 5 प्रतिशत से कम संक्रमण दर भी आ रही है। 44 दिन पहले 17 नवम्बर को 194 मरीज आए थे, उसके बाद लगातार शहर में कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ती गई और 1 दिसम्बर को 595 नए कोरोना मरीज आए थे। 44 दिन बाद कल रात फिर कोरोना मरीजों की संख्या मे कमी आई है। वहीं कल अस्पताल से 256 मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया और पिछले दिनों डिस््चार्ज किए गए 112 मरीजों की संख्या भी कल के बुलेटिन में जोड़ी गई है। कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढक़र 871 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved