img-fluid

INDORE : 400 गरीबों को जश्न के लिए बुलाया, धर्म परिवर्तन का शक

January 02, 2022

दंपति के खिलाफ कार्रवाई, मौके पर जो लोग मिले वह बोले- हमें तो यह कहकर बुलाया कि नया साल है, प्रेयर करेंगे, फिर साथ खाना खाएंगे
इंदौर।  करीब 400 लोगों को नए साल (New Year) की पार्टी (Party) के लिए बुलाने वाले दंपति (Couple) के खिलाफ पुलिस (Police) ने कार्रवाई की है। इन गरीबों को बुलाने के पीछे दंपति की मंशा क्या थी यह तो साफ नहीं हो पाया है, लेकिन पार्टी में पहुंचे लोगों का कहना है कि उन्हें प्रेयर (Prayer) और फिर खाना खाने का कहकर बुलाया गया था।


तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) को सूचना मिली थी कि सनावदिया रोड बीआरजी कॉलोनी (Sanavadia Road BRG Colony) में बंद पड़े एक कॉलेज कैंपस (College Campus) में करीब 400 महिला-पुरुषों को बुलाकर कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) का उल्लंघन किया जा रहा है। पुलिस ने दबिश दी तो वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने लोगों से पूछा कि यह पार्टी (Party) कौन दे रहा है तो उन्होंने बताया कि किसी मनीष और उसकी पत्नी मनीषा ने बुलाया है। पुलिस (Police) ने आगे और पूछताछ की तो पार्टी में शामिल लोग ज्यादा कुछ नहीं बता पाए। वे सिर्फ इतना कह पाए कि हमें तो यह कहकर लाया गया कि प्रेयर (Prayer)  और नए साल के उपलक्ष्य में साथ खाना खाएंगे। पुलिस फिलहाल दंपति की तलाश में लगी हुई है। उनसे पूछताछ कर ही साफ होगा कि उनका मकसद क्या था। क्या उनकी मंशा सिर्फ गरीबों को खाना खिलाकर खुशी देने की थी या कुछ और। वे कौन सी प्रेयर (Prayer)  करा रहे थे। प्रेयर शब्द आने के बाद यह भी शंका जताई जा रही है कि कहीं बरगलाकर धर्म परिवर्तन (Conversion) का खेल तो नहीं किया जा रहा था। पार्टी (Party) में मौजूद ज्यादातर महिला-पुरुषों की वेशभूषा पारदी समाज के लोगों की तरह दिख रही थी।


पहले भी सामने आए थे मामले
बीते दिनों भंवरकुआं थाने (Bhanwarkuan Police Station) के पीछे भी एक भवन में कुछ लोगों को जमा कर प्रेयर और अन्य तरह के प्रलोभन देने का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी मौके पर पहुंचे और हंगामा करते हुए आरोप लगाया था कि यहां मौजूद लोगों का धर्म परिवर्तन (Conversion) कराया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी। यहां जमा लोग भी इंदौर के आसपास के रहने वाले थे, जिनसे संपर्क कर उन्हें यहां एकत्रित किया गया था।

Share:

लखीमपुर हिंसा: SIT की बड़ी कार्रवाई, BJP कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

Sun Jan 2 , 2022
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur) में पिछले साल 3 अक्टूबर को हुई हिंसा (Violence) के दौरान बीजेपी (BJP) के तीन कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या (Lynching) करने के मामले में एसआईटी (SIT) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी के सूत्रों के अनुसार, शनिवार को एसआईटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved