img-fluid

इंदौर: नर्मदा के चौथे चरण के लिए बनेंगी 40 टंकियां

  • April 25, 2025

    • निगम ने 900 करोड के कार्यों के लिए जारी किए है टेण्डर
    • तीन फर्मे सम्भालेंगी लाइनों के मेंटेनेंस का काम

    इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा प्रोजेक्ट अमृत-2 (Project Amrit-2) के तहत नर्मदा (Narmada) के चौथे चरण (fourth phase) के लिए 900 करोड़ के कई कार्य कराए जाएंगे। इनमें 40 नई टंकियां बनाने के साथ-साथ कई नए क्षेत्रों में नर्मदा की सप्लाय लाइनें और टंकियां भरने वाली लाइनें बिछाई जाएंगी। शहर की सारी टंकियों की सप्लाय लाइनों के मेंटेनेंस का काम भी तीन फर्मों में बांटा जाएगा। इसके लिए निगम ने आज टेंडर जारी किए हैं।



    नगर निगम द्वारा नर्मदा के चौथे चरण को लेकर तमाम प्रस्ताव तैयार किए जा रहे थे और जलूद से नई लाइनें बिछाने के भी प्रस्ताव तैयार किए गए थे। प्रोजेक्ट अमृत-2 के तहत यह कार्य होना है और इसके लिए नगर निगम द्वारा बैंक से लोन भी लिया जाएगा। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक 900 करोड़ रु. के टेंडर निगम द्वारा जारी किए गए हैं। इसके तहत 40 नई टंकियां और सैकड़ों किलोमीटर के हिस्से में नई सप्लाय लाइनें बिछाई जाएंगी। इसके लिए टंकियां भरने की लाइनें भी नए इंदौर के मान से बिछेंगी। वर्तमान में नगर निगम शहर में 450 एमएलडी पानी प्रतिदिन सप्लाय करने का दावा करता है, मगर इसके बावजूद प्रतिदिन कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिलने की शिकायतें पहुंचती हैं। गर्मियों में निगम को 300 से 400 टैंकर दौड़ाकर बस्तियों से लेकर मोहल्लों तक पानी सप्लाय करना पड़ता है, मगर उसके बावजूद जल संकट की शिकायतों का आंकड़ा कम नहीं होता है।

    चौथे चरण का काम पूरा होने के बाद शहर को मिलेगा 836 एमएलडी पानी
    श्रीवास्तव के मुताबिक वर्तमान मेें शहरभर में 105 टंकियां हैं और 10 टंकियां निर्माणाधीन हैं, जिनके काम आने वाले दिनों में पूरे कर लिए जाएंगे। चौथे चरण के लिए 40 नई टंकियां बनाई जाएंगी और उनकी मुख्य सप्लाय लाइनों के साथ-साथ टंकी भरने वाली लाइनें भी बिछाई जाएंगी। शहर में कुल 155 टंकियां हो जाएंगी और इनके मेंटेनेंस का काम नई कंपनियों को दिया जाएगा। चौथे चरण का काम पूरा होने के बाद शहर को 836 एमएलडी पानी मिलने लगेगा। वर्तमान में तीनों चरणों से 450 एमएलडी पानी मिलता है।

    Share:

    Kunal Kamra को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक; लेकिन जांच रहेगी जारी

    Fri Apr 25 , 2025
    डेस्क। मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को कोर्ट ने कुणाल को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ ‘देशद्रोही’ टिप्पणी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण दे दिया। हालांकि, कोर्ट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ ‘देशद्रोही’ टिप्पणी से जुड़े मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved