• img-fluid

    INDORE : 4 हजार वैक्सीनेटर तैयार… टास्क फोर्स भी बनाई

  • December 19, 2020

    • इंदौर में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू… 5 लाख सीरिंज सहित कई उपकरण भी मिले

    इंदौर। एक तरफ कोरोना संक्रमण से इंदौर भी बीते 10 महीनों से संघर्ष कर रहा है और 51 हजार से अधिक मरीज पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इंदौर जिले में लगभग 4 हजार वैक्सीनेटर, यानी जो टीका लगाएंगे, तैयार हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने वैक्सीनेशन के लिए टास्क फोर्स भी गठित कर दी है, जिसके अध्यक्ष कलेक्टर रहेंगे।
    देशभर में कोरोना वैक्सीन का इंतजार बेसब्री से हो रहा है और उम्मीद है कि नए साल की शुरुआत से वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण में केन्द्र सरकार ने 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है, जिनमें कोरोना वॉरियर्स के अलावा बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोग शामिल रहेंगे। इंदौर से भी लगभग 30 हजार मेडिकल स्टाफ और अन्य की सूची वैक्सीनेशन के लिए भिजवाई गई है और उसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। लगभग 4 हजार वैक्सीनेटर टीका लगाने के लिए तैयार हैं, जिनकी जरूरत पडऩे पर और संख्या बढ़ा दी जाएगी। 5 लाख सीरिंज भी प्राप्त हो गई हैं, जो कि टीका लगाने में इस्तेमाल होंगी। इसके अलावा डीप फ्रीजर्स, आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर से लेकर ट्रांसपोर्टिंग के लिए कोल्ड चेन मेंटेन करने वाले वाहन सहित अन्य साधन-संसाधन, उपकरण भी मिल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की समस्त प्रक्रिया के प्रबंधन के लिए जिला टास्क फोर्स समिति भी गठित की है, जिसके अध्यक्ष कलेक्टर, विजय खत्री, हिमांशु चंद्र, अजयदेव शर्मा, संतोष टैगोर, डॉ. देशराज जैन, डॉ. पूर्णिमा गडरिया सहित सभी एसडीएम और अन्य विभागों के चुनिंदा अधिकारियों के साथ डॉक्टरों को शामिल किया गया है। डॉ. तरुण गुप्ता इस समिति के सदस्य सचिव मनोनीत किए गए हैं।
    198 क्षेत्रों में और मिले 411 कोरोना मरीज
    24 घंटे में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। औसतन 400 मरीज मिल रहे हैं। 198 क्षेत्रों में 411 मरीज और मिले, जिनमें सबसे अधिक सुदामा नगर में 12, विजय नगर, योजना क्र. 71 में 8-8 तो सिलिकॉन सिटी में 7, सुखलिया आदि में 6-6, वहीं तिलक नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी मरीज मिल रहे हैं।

    Share:

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसोचैम के सम्मेलन में बोले - देश में सकारात्मक माहौल है

    Sat Dec 19 , 2020
    नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि देश में देश आज सकारात्मक माहौल है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में आत्मनिर्भर भारत के लिए आपको पूरी ताकत लगा देनी है। इस समय दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति की तरफ तेज़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved