• img-fluid

    इंदौरः हवाई जहाज से गंगासागर के लिए रवाना हुए 32 बुजुर्ग यात्री

  • June 04, 2023

    – मुख्यमंत्री ने हमें तीर्थ यात्रा कराकर बहुत पुण्य का काम कियाः बुजुर्ग तीर्थ यात्री

    इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister’s Pilgrimage Scheme) के तहत शनिवार को 32 बुजुर्ग (32 elderly) हवाई जहाज (airplane) से गंगासागर की तीर्थ यात्रा (Pilgrimage to Gangasagar) के लिए रवाना हुए। इंदौर एयरपोर्ट से यह यात्रा रात्रि 8.30 बजे हवाई जहाज से रवाना हुई। इस यात्रा में खण्डवा जिले के 32 यात्री इंदौर से गंगा सागर के लिये रवाना हुए। यह यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप करायी जा रही है।


    एयरपोर्ट पर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्ग बेहद प्रफुल्लित और रोमांचित नजर आये। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री जी हमारा पूरा ध्यान रखे हुए हैं। हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराकर वे आज के श्रवण कुमार की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने हमें यात्रा कराकर बहुत पुण्य का काम किया है। हम उनके आभारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

    पंधाना के बुजुर्ग देवराम ने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी हवाई जहाज को पास से देखा नहीं था। आज मुख्यमंत्रीजी की इस तीर्थ दर्शन योजना से मुझे हवाई जहाज से यात्रा करने का अवसर मिला। इसी तरह हरसूद के बुजर्ग जगन्नाथ सोलंकी और खण्डवा के बुजुर्ग रमेशचंद अत्रे ने कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हवाई जहाज से यात्रा करेंगे, पर आज मुख्यमंत्री जी की कृपा से हवाई जहाज में पहली बार बैठने का मौका मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

    हवाई जहाज से गंगा सागर जाने वाले यात्रियों में 65 वर्ष से लेकर 85 वर्ष आयु तक के बुजुर्ग यात्री शामिल हैं। खण्डवा जिले के जिन यात्रियों को यह यात्रा करायी जा रही है उनमें मांधाता के दगडुलाल, शेरसिंह, हरिशंकर गीते, बिहारी, मधुबाला महोदय, शेरसिंह पंवार, खण्डवा के छगनलाल ठाकुरे, मदनलाल तंवर, किशन कनाड़े, रमेशचंद्र अत्रे, राजेश पाठक, देवीदीन मौर्य, मंगला तिवारी, लक्ष्मीबाई आटोरिया, हरसूद के वीर सिंह तोमर, भगवानदास साध, रामचन्द्र भाटी, मूलचंद डेपडा, जगन्नाथ सोलंकी, प्रताप सिंह, गौरीशंकर दीवान, मोतीलाल यदुवंशी, पंधाना के चंपालाल, भूरेलाल, कलाबाई, सोहनलाल, छोगालाल, अनारबाई कुशवाह, देवराम, तुलसीराम पटेल, मधुबाई और रामचन्द्र कुशवाह शामिल हैं। इन यात्रियों के साथ में कोऑर्डिनेटर के रूप में शशांक श्रीवास्तव भी गए हैं। इन यात्रियों के गंगा सागर में भ्रमण, रहने, खाने आदि की व्यवस्था भी पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी।

    मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ प्रदेश के बुजुर्गों को सहज उपलब्ध कराने के लिये मई से जुलाई माह तक की प्रभावी कार्य-योजना बनाई है, जिसका शुभारंभ गत 21 मई को भोपाल से प्रयागराज के लिये बुजुर्गों को हवाई जहाज से भेजकर किया गया। इसके पश्चात 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री और 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिये रवाना हुए और तीर्थदर्शन कर खुशी-खुशी वापस लौटे। आज 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर के लिये रवाना हुए।

    इसके पश्चात 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी तथा 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे। इसके अलावा भोपाल से भी विभिन्न जिलों के तीर्थयात्रियों का जत्था तीर्थ यात्रा के लिये रवाना होगा।

    Share:

    संस्कारधानी से 10 जून को होगा लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण: शिवराज

    Sun Jun 4 , 2023
    – मुख्यमंत्री चौहान ने की लाड़ली बहना योजना की वर्चुअल समीक्षा भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) में आगामी 10 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम (state level program) पूरी गरिमा के साथ हो। इस दिन बहनों के खातों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved