- गणेश मंदिर परिसर में दुर्वा बेचने वाले परिवार की लापता बच्ची की संदिग्ध मौत
- बड़ा रहस्य … कैसे पहुंची बच्ची हौज तक… अनहोनी की आशंका
इंदौर। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) के बाहर दूर्वा बेचने (to sell durva) वाले एक परिवार की माता-पिता (Parents) के साथ सोती तीन माह की लापता बच्ची (Baby girl) की लाश पास ही स्थित हौज (Pool) में मिली । इतनी कम उम्र की उक्त बच्ची जो चल नहीं सकती, उसकी लाश हौज में मिलने को लेकर मामला संदिग्ध हो गया है और जांच की जा रही है कि बच्ची के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई ।
मिली जानकारी के अनुसार गणेशपुरी कॉलोनी के रहने वाले कालू और उसकी पत्नी सोनू खजराना गणेश मंदिर के बाहर दूर्वा बेचते हैं। कल रात को दोनों तीन माह की बेटी के साथ मंदिर के बाहर ओटले पर सो गए थे। सुबह 6 बजे जब दोनों की नींद खुली तो बीच में सो रही तीन माह की बेटी नही दिखी। उसकी इधर-उधर तलाश की तो वह कुछ दूर पर एक हौज में पड़ी मिली। उसे तत्काल हौज से बाहर निकाला और फिर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत बता दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। उसके खुद गिरने की आशंका इसलिए कम है, क्योंकि इतनी कम उम्र की बच्ची चलकर हौज तक नहीं पहुंच सकती। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। कालू के अलावा मंदिर के बाहर दूर्वा बेचने वाले कई परिवार इस तरह ओटलों और दुकानों के बाहर सोते हंै, उनसे भी पूछताछ हो रही है।