इंदौर। इंदौर (Indore) की सिलिकॉन सिटी (Silicon City) में खाली प्लॉट में 3 दिन की मासूम बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ गया। रहवासियों की मदद से मासूम बच्ची को यूनिक अस्पताल (Unique Hospital) भेजा गया है। मामले की जानकारी मिलते ही राजेन्द्र नगर पुलिस (Rajendra Nagar Police) मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गई है। अभी तक पुलिस को यह जानकारी नहीं मिली है कि इस बच्ची को सिलिकॉन सिटी के खाली प्लांट में किसने छोड़ा और यह किसकी बच्ची है। पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved