img-fluid

इन्दौर : पशुपालकों के 3 बाड़े ढहाए, 40 गायें पकड़ीं, हंगामा

August 17, 2024

  • सुबह-सुबह निगम की टीम ने कुंदन नगर, वैशाली नगर और रेती मंडी क्षेत्र में की कार्रवाई, पशुपालकों का लगा जमावड़ा

इन्दौर। नगर निगम की रिमूवल टीम ने आज सुबह तीन स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पशुपालकों के बाड़े ढहा दिए और बाड़ों में बांधकर रखी गर्इं 40 गायें पकडक़र ट्रालों में भर ली। इसी दौरान जानकारी मिलने पर करीब 60 से ज्यादा पशुपालक मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे, लेकिन निगम अधिकारियों ने गायें नहीं छोड़ी। पुलिस बल के चलते पशुपालकों को वहां से हटा दिया गया। शहर के कई इलाकों में फिर से बड़े पैमाने पर पशुपालन और सडक़ों पर आवारा पशुओं की संख्या बढऩे के चलते निगम के अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी और इसी के चलते आज सुबह 7 बजे नगर निगम का रिमूवल अमला पुलिस बल के साथ सबसे पहले वैशाली नगर में यादव परिवार के बाड़े पर पहुंचा।

वहां भारी भरकम अमला देख मौके पर कई लोग जमा हो गए थे। नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी राहूल रघुवंशी के निर्देश पर रिमूवल टीम ने कार्रवाई शुरू कर बाड़ा ढहा दिया। इस दौरान वहां बंधी गायें निगम के ट्रालों में भर ली गईं। इसके बाद अमला रेती मंडी क्षेत्र में पहुंचा। वहां भी यादव परिवार के बाड़े बने थे, जिन्हें तोड़ा गया और वहां से भी गायें पकड़ी गईं। इसके बाद अंतिम कार्रवाई अहीरखेड़ी कुंदन नगर क्षेत्र में की गई। वहां विनोद पाल, सोनू पाल, छगन पाल, दिलीप पाल से लेकर कुछ अन्य के बाड़े बने थे, जिन्हें ढहाने के दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक वहां पहुंच गए थे और बाड़े तोडऩे को लेकर हंगामा होता रहा। वहां से भी बड़ी संख्या में गायें पकड़ी की गईं तो पशुपालकों ने गायें छुड़ाने के लिए हंगामा किया, लेकिन रिमूवल और निगम के अधिकारियों ने पुलिस बल की मदद से पशुपालकों को वहां से हटाकर कार्रवाई कड़ाई से पूरी की।


बिजलपुर मेनरोड में बाधक निर्माण परिवार ने खुद हटाया
इन्दौर। बिजलपुर मेनरोड पर सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है और वहां कार्नर पर हुकमचंद पिता रामप्रसाद वर्मा के मकान का हिस्सा बाधक बना हुआ था, जिसके चलते निगम द्वारा उन्हें नोटिस देकर बाधक निर्माण हटाने को कहा गया और अंतिम चेतावनी दी गई, जिसके चलते आज सुबह-सुबह परिजनो ने वहां मकान का बाधक हिस्सा अपने स्तर पर हटाना शुरू कर दिया। निगम की टीम आज वहां भी कार्रवाई करने जाने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही परिवारजनों ने बाधाएं हटाकर अफसरों को सूचना दे दी।

Share:

इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर में शामिल 17 गांवों की 3200 एकड़ जमीनों का नोटिफिकेशन जारी

Sat Aug 17 , 2024
859 दावे-आपत्तियों का किया निराकरण एमपीआईडीसी ने खसरा प्लान किया जारी, मुआवजे के लिए फिलहाल तीन विकल्पों पर चर्चा भी इंदौर। पिछले दिनों एमपीआईडीसी (MPIDC) ने इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर (Indore-Pithampur Economic Corridor) में आ रही 3200 एकड़ (3200 acres) जमीनों (land) के दावे-आपत्तियों की सुनवाई की प्रक्रियापूरी की। 859 आपत्तियों का निराकरण किया गया और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved