• img-fluid

    INDORE : 27 वैक्सीन सेंटर बढ़ा दिए, आज देंगे ट्रेनिंग भी

  • January 23, 2021


    धीमी गति से चल रहे वैक्सीनेशन को अब सोमवार से मिलेगी गति… 10 सरकारी के अलावा 22 निजी अस्पताल किए तय
    इंदौर। कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी गति अब सोमवार से बढ़ जाएगी, क्योंकि 27 नए सेंटरों को अनुमति मिल गई है। अब 32 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीनेशन होगा और हफ्तेभर में बचे स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। पहले पांच केन्द्रों पर ही यह कार्य चल रहा था और अभी तक मात्र 1845 वैक्सीन ही लग सके। जबकि 26 से 31 हजार के बीच स्वास्थ्यकर्मियों को ये वैक्सीन लगाया जाना है। 10 सरकारी अस्पतालों के अलावा 22 निजी अस्पतालों को अब वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील किया गया है।


    16 जनवरी से देश के साथ-साथ इंदौर में भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया गया, लेकिन मात्र 5 सेंटरों पर ही 500 लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाना तय किया गया, लेकिन उतनी संख्या में भी वैक्सीन नहीं लग सके। हालांकि दो दिन पहले 500 से अधिक वैक्सीन लगाए भी गए, मगर यह तथ्य सामने आया कि पहले चरण के वैक्सीनेशन में ही 3 से 4 महीने लग जाएंगे, अगर इतनी धीमी गति से वैक्सीनेशन होता रहा। लिहाजा अब 32 सेंटर तय कर दिए हैं, जिनमें 10 सरकारी और 22 निजी अस्पताल शामिल हैं। आज वैक्सीनेशन के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी रखा गया है। एमवाय अस्पताल, ईएसआई, पीसी सेठी, महू के सिविल अस्पताल और देपालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा सांवेर, सिविल अस्पताल हातोद, अरण्य सिविल डिस्पेंसरी, मांगीलाल चूरिया और हुकुमचंद अस्पताल में भी वैक्सीन लगेगी। वहीं अरविन्दो, अपोलो, राजश्री के अलावा अब चोईथराम, इंडेक्स, सीएचएल, मेदांता, एप्पल, शैल्बी, मेवाड़ा, विशेष, क्लाथ मार्केट, ग्रेटर कैलाश, गोकुलदास, वर्मा, यूनियन और अरिहंत अस्पताल में वैक्सीनेशन किया जाना है। अब लक्ष्य रखा गया है कि 7 से 8 दिन में पहले चरण का वैक्सीनेशन खत्म किया जाए, क्योंकि इन्हीं लोगों को वैक्सीन का दूसरा बूस्टर डोज 13 फरवरी से दिया जाना है।


    वहीं अगले चरण के लिए भी कोरोना वॉरियर्स की सूची बनने लगी है, जिसमें पुलिस-प्रशासन के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल किया जा रहा है। फिलहाल इंदौर में 57700 से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज आ भी चुके हैं और चिन्हित किए गए 30 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को ये वैक्सीन लगाए जाना है, जिनमें सरकारी, निजी क्षेत्र के डॉक्टर, सफाईकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारी भी शामिल किए गए हैं। अब 32 सेंटर होने से एक ही दिन में 100 से लेकर 300 लोगों को एक सेंटर पर वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे 3 से 4 हजार वैक्सीन एक दिन में लगाए जा सकें। अभी हफ्ते में 3 से 4 दिन ही वैक्सीनेशन हो रहा है।

    Share:

    भारत-चीन के बीच 9वें दौर की सैन्य वार्ता रविवार को

    Sat Jan 23 , 2021
    ​नई दिल्ली।​​ भारत-चीन के बीच 9वें दौर की सैन्य वार्ता भारतीय क्षेत्र मोल्डो में 24 जनवरी (रविवार) को होगी। वैसे तो लद्दाख के अग्रिम क्षेत्रों में बर्फीली ठंड शुरू होने के बावजूद दोनों देशों के सैनिक एलएसी पर तैनात हैं लेकिन इस बैठक में दोनों देशों के रिश्तोंं पर जमी बर्फ पिघलने की उम्मीद है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved