img-fluid

देर रात को पब में दबिश, 250 लोगों की चल रही थी पार्टी

February 19, 2024

पार्टी कर रहे युवक-युवतियों को घर रवाना किया… पब वाले पर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही

इंदौर। रात को एक पब (Pub) में पुलिस (Police) की टीम ने दबिश दी। पब में तय समय के बाद भी पार्टी (Party) चल रही थी। हालांकि पुलिस (Police) ने पार्टी कर रहे युवक-युवतियों को घर रवाना कर दिया और उन पर कार्रवाई नहीं की, लेकिन पुलिस का कहना है कि पबवाले पर कार्रवाई की जाएगी। कई बार पबवालों को हिदायतें दी जा चुकी हैं, बावजूद इसके पुलिस का इनमें खौफ नहीं है।


विजय नगर पुलिस ने बताया कि सीओडी क्लब पब में सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची तो रात 2 बजे वहां पार्टी चल रही थी। कुछ देर तक तो पबवालों ने पार्टी रूम का दरवाजा नहीं खोला, लेकिन जब अंदर मौजूद युवक-युवतियां परेशान हुए तो दरवाजा खोला गया। सभी युवक-युवतियों को पुलिस ने मौके से रवाना किया। पुलिस का कहना है कि पब के संचालक पर कार्रवाई होगी। उक्त पब के बारे में पहले भी शिकायतें मिली थीं। सुबह तक यहां पार्टियों में शराब पिलाई जाती है। ऐसा नहीं है कि किसी पब में देर रात से लेकर सुबह तक शराब परोसी जाती है। विजयनगर के ज्यादातर पबों के यही हालात हैं, जिसका अनुमान पबों के बाहर झूमते हुए युवक-युवतियों को देखकर लगाया जा सकता है। पबवालों में प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।

पुलिस की हर बैठक विफल, किसी भी हिदायत का असर नहीं
कई बार जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों में पबवालों की मिटिंग लेकर उन्हें समझाइश दी कि समय पर पबों को बंद कर दिया जाए, नहीं तो कार्रवाई होगी। बावजूद इसके पबवालों को पुलिस और प्रशासन का कोई डर नहीं। पब संचालक धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। विजय नगर क्षेत्र में तो देर रात तक चलने वालों पबों से निकलकर अक्सर युवक-युवतियां सडक़ पर झूमते हुए नजर आते हैं। ये माहौल न सिर्फ शहर की फिजां बिगाड़ रहा है, बल्कि ऐसी अवस्था में अपराध भी होते रहते हैं।

Share:

अभी और सांसद-विधायक टूटेंगे! फरवरी में कांग्रेस समेत कई दलों के नेता कर सकते हैं BJP का रुख

Mon Feb 19 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। कांग्रेस दिग्गज कमलनाथ (Kamal Nath)के भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलें हैं। हालांकि, इसे लेकर साफतौर (clearly)पर अब तक कुछ नहीं कहा जा रहा है। इसी बीच खबरें हैं कि फरवरी में कांग्रेस (Congress in February)समेत कई दलों के नेता पाला बदलकर भाजपा (changed to BJP)में जा सकते हैं। फिलहाल, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved