रिंग बनाकर इंदौरी ठेकेदारों ने ही मारी बाजी, निगम का दावा- जल्द ही वर्कऑर्डर जारी कर शुरू करवाएंगे काम
इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) ने मास्टर प्लान (master plan) की 22 सडक़ों (22 roads) के निर्माण के लिए 4 पैकेज (four packages) में जो टेंडर (tenders) बुलाए थे, वे कल खुल गए। इंदौर की ही चार ठेकेदार फर्मों ने रिंग बनाते हुए ये टेंडर हासिल किए हैं। 391 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से ये ठेकेदार फर्में सीमेंट कांक्रीट की इन सडक़ों का निर्माण करेगी। निगम जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू करवाएगा और तय समय सीमा में इन सडक़ों के निर्माण का दावा महापौर ने किया है और चूंकि केन्द्र सरकार से 460 करोड़ रुपए की राशि निगम खजाने में जमा हो गई है, इसलिए ठेकेदारों को फटाफट भुगतान भी कर दिया जाएगा।
अग्निबाण लगातार मास्टर प्लान की इन सडक़ों के निर्माण से संबंधित जानकारी देता रहा है। अभी 22 के चलते शहर की अधिकांश डामर की सडक़ें गड्ढेदार हो गई है, जिन पर पेचवर्क भी करवाया जा रहा है। उसके साथ ही झांकी मार्ग को भी निगम दुरुस्त कर रहा है। वहीं निगम के उद्यान और जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि केन्द्र सरकार से जो विशेष नीति के तहत 460 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई उससे मास्टर प्लान की 22 प्रमुख सडक़ों के निर्माण का निर्णय लिया और 4 पैकेजों में इन सडक़ों को शामिल करते हुए पिछले दिनों टेंडर प्रक्रिया की गई। पहले तकनीकी और उसके बाद कल वित्तीय निविदाएं यानी टेंडर खोले गए, जिसमें पैकेज-1 में सबसे न्यूनतम दर सोम प्रोजेक्ट प्रा.लि. की 96 करोड़ 43 लाख की प्राप्त हुई। इसी तरह पैकेज-2 में पीडी अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. का सिंगल टेंडर 102 करोड़ 89 लाख रुपए का प्राप्त हुआ है। इसी तरह पैकेज-3 के लिए हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का टेंडर न्यूनतम रहा, जिसकी राशि 96 करोड़ 47 लाख रुपए रही है और चौथे पैकेज में भी सिंगल टेंडर बीआर गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्राप्त हुआ है, जो कि 96 करोड़ 43 लाख का है। इस तरह इन चारों पैकेजों के टेंडर की कुल राशि 391 करोड़ 42 लाख रुपए होती है। श्री राठौर के मुताबिक इन टेंडरों को जल्द ही मंजूर कर लिया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव को भी इन टेंडरों की जानकारी दे दी है और बारिश खत्म होने के बाद काम भी शुरू कर देंगे। पैकेज-1 में 6 सडक़ें शामिल हैं, जो कि जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक 330 मीटर लम्बी और 24 मीटर चौड़ी सडक़ निर्मित होगी, तो इसी तरह रेमीनाथ चौराहा से जिंसी चौराहा तक 340 मीटर लम्बी और 24 मीटर चौड़ी सडक़, सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल तक की 1300 मीटर लम्बी और 30 मीटर चौड़ी सडक़ बनेगी। वहीं मच्छी बाजार चौराहा से चंद्रभागा पुल तक 480 मीटर लम्बी सडक़, टीसीएस चौराहा से एमआर-5 तक की 1750 मीटर लम्बी सडक़ के अलावा इस पैकेज में एमआर-10 से एमआर-12 को जोडऩे वाली 1800 मीटर लम्बी सडक़ भी शामिल की गई है। इसी तरह पैकेज-2 में 5 सडक़ें शामिल है, जिनमें एयरपोर्ट रोड से छोटा बांगड़दा होते हुए एमआर-5 तक 2400 मीटर लम्बी सडक़, वहीं एमआर-5 में बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक 1700 मीटर लम्बी सडक़, भमोरी चौराहा से एमआर-10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक 1100 मीटर लम्बी सडक़, सांवेर रोड पेट्रोल पम्प से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक 580 मीटर लम्बी सडक़ के साथ भागीरथपुरा में 2700 मीटर लम्बी सडक़ निर्मित होगी। इसी तरह पैकेज-3 में भी 5 सडक़ों को शामिल किया गया है, जिसमें एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक 3650 मीटर लम्बी सडक़ निर्माण के अलावा जीपीओ चौराहा से सरवटे बस स्टैंड तक 1310 मीटर लम्बी सडक़, मधुमिलन चौराहा से छावनी पुल तक 870 मीटर, वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक 1330 मीटर, एमआर-9 से मालवीय नगर गली नं. 2 होते हुए एलआईजी लिंक रोड तक 910 मीटर लम्बाई की सडक़ें बनेगी। वहीं पैकेज-4 में भी 6 सडक़ें शामिल की गई है, जिसमें मूसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया धाम मंदिर तक 925 मीटर, कीला मैदान रोड से सदर बाजार तक 650 मीटर, कंडिलपुरा रोड 550 मीटर, खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा तक 1120 मीटर, वहां से स्टार चौराहा तक 1920 मीटर और इंदौर बायपास होटल प्राइड से सिटी फॉरेस्ट तक 2400 मीटर सडक़ निर्मित होना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved