img-fluid

INDORE : 200 आटो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए रहेंगे

April 25, 2021

प्रशासन ने यात्रियों की परेशानी के मद्देनजर दी अनुमति, मरीजो को भी मिलेगी, चलेंगे मीटर
इन्दौर। कोरोना कफ्र्यू (Corona curfew) के चलते पिछले तीन, चार दिनों से पुलिस, प्रशासन ने सख्ती शुरू करवाई, इसके चलते अब शनिवार और रविवार को छोडक़र बाकी दिन 12 बजे तक ही राशन, सब्जी की दुकानों को अनुमति दी गई है और फिजूल घूमने वालों की धरपकड़ की जा रही है, वहीं ऑटो रिक्शाओं (auto rickshaws) को भी सिर्फ मरीजों के लिए अनुमति दी गई थी, मगर अब बस स्टैंड (bus stands), रेलवे स्टेशन (railway stations) और एयरपोर्ट (airports) के यात्रियों को आ रही परेशानी के मद्देनजर प्रशासन ने इन्दौर आटो रिक्शा (auto rickshaws) चालक  महासंघ के अनुरोध पर अनुमति दी है।


अभी शहर में पेट्रोल पंपों की भी कमी थी, जिसके चलते वहां भी भीड ़लगने लगी, क्योंकि पहले प्रशासन ने सिर्फ 20 पंपो और उसके बाद कल से 16 पंपों को खोलने की अनुमति दी। दरअसल अभी सबसे बड़ी परेशानी यह आ रही है कि तमाम लोगों को अपने परिजनों को अस्पतालों में भर्ती कराने, ऑक्सीजन, इंजेक्शन की जुगाड़ करने और भोजन सहित अन्य सामग्री देने के लिए घर से बाहर निकलकर इधर-उधर आना-जाना पड़ता है। वहीं पुलिसिया धरपकड़ के कारण भी इस तरह के लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं जिन लोगों के पास अपने वाहन नहीं है उनके रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन अभी कोरोना कफ्र्यू (Corona curfew) में इनकी सेवाएं भी सीमित कर दी गई और सिर्फ मरीजों के लिए ही आटो रिक्शाओं (auto rickshaws) को अनुमति दी गई, लेकिन उसके कारण बाहर से आने वाले यात्रियों के फजीते शुरू हो गए। इन्दौर आटो रिक्शा चालक महासंघ के राजेश बिडक़र ने प्रशासन से अनुरोध किया कि यात्रियों के साथ-साथ आपातकालीन परिस्थितियों में जिन लोगों को आटो रिक्शा की जरूरत है, उसके लिए अनुमति दी जाए। बिडक़र के मुताबिक प्रशासन ने बस स्टैंड (bus stands), रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के साथ-साथ आपातकालीन परिस्थितियों के लिए अनुमति दी है और पहले चरण में आज से 200 इमरजेंसी ऑटो महासंघ ने तैयार करवाए, जो मीटर से ही पैसे लेंगे यानी लोगों के साथ लूटपट्टी नहीं होगी और चौबीस घंटे सेवा करेंगे, इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 8120002000 जारी किया गया है।

Share:

INDORE : मात्र 24 दिनों में 30 हजार से अधिक कोरोना मरीज

Sun Apr 25 , 2021
  – 11 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच – एक लाख मरीजों का आंकड़ा भी पार – 1826 चौबीस घंटे में और निकले इन्दौर। अप्रैल (April) केपूरे महीने में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज (corona patient) मिले हैं। 24 दिनों में 30 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज (corona patient) सामने आए। रोजाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved