• img-fluid

    1400 करोड़ में नीलाम होंगी इंदौर की 173 शराब दुकानें

  • February 28, 2023

    इंदौर। शासन की नई आबकारी नीति (new excise policy) के तहत प्रदेशभर में देशी-विदेशी शराब दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंदौर जिले की 173 शराब दुकानों के 64 समूह में नीलाम किया जाएगा और गत वर्ष हासिल राजस्व से 10 फीसदी अधिक में ये दुकानें नीलाम की जाना है। लिहाजा लगभग 1400 करोड़ रुपए इन दुकानों का आरक्षित मूल्य तय किया गया है। हालांकि अहातों को मंजूरी ना देने के चलते इतनी अधिक कीमत में इन दुकानों की नीलामी मुश्किल है। ऐसे में संभव है राजस्व में कमी आएगी। वहीं स्कूल, अस्पताल, धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में आने वाली जिले की लगभग 15 दुकानों की शिफ्टिंग भी करवाई जाएगी।


    आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ भी जारी है। कल भी लगभग 49 हजार रुपए की अवैध शराब विभाग ने जब्त की। वहीं सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे के मुताबिक जिले में वर्तमान में संचालित 64 दुकानों के समूहों के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 2022-23 के प्रचलित मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। गत वर्ष इंदौर जिले की 173 शराब दुकानों से लगभग 1274 करोड़ रुपए का हासिल हुआ। लिहाजा 10 फीसदी वृद्धि के साथ यह लगभग अब 1400 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। जिन समूहों पर नवीनीकरण आवेदन प्राप्त नहीं होंगे उन पर अन्य आवेदकों से लॉटरी आवेदन आमंत्रित कर उनका निष्पादन किया जाएगा। नवीनीकरण आवेदन 27 फरवरी से 3 मार्च तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके पश्चात लॉटरी आवेदन 6 मार्च से 9 मार्च तक प्राप्त किए जाएंगे। नवीनीकरण आवेदन और लाटरी आवेदन के माध्यम से निष्पादन 10 मार्च 2023 को किया जाएगा। निष्पादन के संबंध में आवश्यक जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त जिला इंदौर के कार्यालय से अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। इस बार आबकारी नीति में आगामी वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से प्रदेशभर में चल रहे अहातों को बंद करवा दिया है। इंदौर में भी 147 अहाते बंद हो जाएंगे, जिसके चलते शासन द्वारा तय किया गया वार्षिक मूल्य आबकारी विभाग को हासिल नहीं हो सके। दरअसल शराब दुकानों के साथ चल रहे अहातों के कारण बिक्री में इजाफा भी हुआ। मगर अब अहाते बंद होने से बिक्री प्रभावित होगी। लिहाजा संभव है कि इतना राजस्व हासिल नहीं हो सके। वहीं 15 दुकानें भी आबकारी विभाग ने चिन्हित की है, जिन्हें शिफ्ट कराया जाएगा।

    Share:

    दिल्ली में फिर दरिंदगी! 4 दरिंदों ने लड़की का किया गैंगरेप, जान मारने की धमकी

    Tue Feb 28 , 2023
    नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली जिला अंतर्गत कालिंदी कुंज थाना इलाके में एक विदेशी मूल की महिला का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक तौर पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज हुआ है. दरअसल ये मामला 23 फरवरी का है. म्यांमार मूल की एक महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved