एक माह में बच्ची सहित चार लोगों ने ऊंचाई से कूद कर दी जान
इंदौर। एक माह (One month) में चार ऐसे मामले समाने आए हं, जिसमें बच्ची (Baby girl) सहित चार युवतियों (four maidens) ने ऊंचाई से कूद (jump from a height) कर जान दी है। हालांकि सभी की उम्र, कारण और स्थान अलग-अलग हैं, लेकिन सभी ने आत्महत्या के लिए एक ही तरीका अपनाया।
शहर में यू तो आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके लिए आत्महत्या करने वाले अलग-अलग तरीके अपनाते आ रहे हैं। कोई फांसी लगाकर जान देता है तो कोई जहर खाकर तो कुछ घटनाओं में कूद कर, जिंदा जलाकर जान देने के मामले भी सामने आए हैं, लेकिन इस माह चार ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें बच्ची सहित चार युवतियों ने ऊंचाई से कूदकर जान दी है। 13 साल की अंजलि यामयार ने डीबी सिटी की 14 मंजिल से कूदकर जान दी। कारण यह बताया जा रहा है कि वह गेम टास्क के चक्कर में फंस गई थी। सुरभि जैन प्रोजेक्ट मैनेजर 37 साल ने बीसीएम हाइट्स की 8वीं मंजिल से कूदकर जान दी। बताते है कि वह डिप्रेशन में थी। तीसरा मामला मुस्कान अग्रवाल पिनेकल ड्रीम की 16वीं मंजिल से कूदकर जान दी। बताते हंै कि वह बीमारी से परेशान थी। चौथा मामला कनाडिय़ा के गोकुलनगर का है। यहां निजी कंपनी में नौकरी करने वाली बुलबुल चौहान 26 साल ने 4थीं मंजिल से कूदकर जान दी। इसमें अभी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
एक्सपर्ट की राय
एक माह में लगातार ऐसी चार घटनाओं ने शहर को हिला दिया है, लेकिन एक्सपर्ट का मत है कि ऐसी घटना क्षण भर के आवेश में होती है। यदि इस दौरान कोई इनसे बात कर लें तो कुछ लोगों की जान बच सकती है, लेकिन ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या करने के तरीके को लेकर उनके पास कोई जवाब नहीं है कि आत्महत्या के लिए लोग अब ऊंचाई से कूदकर क्यों जान दे रहे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved