img-fluid

INDORE : लूटे 14 मोबाइल जब्त, फरियादी नदारद

September 09, 2021

इंदौर। पुलिस रिकॉर्ड (Police Records) खराब न हो, इसके लिए मोबाइल लूट (Mobile Robbery) के ज्यादातर मामलों में चोरी (Theft) का केस दर्ज करती है तो कुछ में केवल आवेदन लेकर शिकायतकर्ता को रवाना कर देती है, लेकिन यदि आरोपी पकड़े गए तो बताया जाता है कि लूट के आरोपी पकड़ाए। ऐसा ही भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) के हाथ लगे गिरोह के मामले में सामने आया है। इसके पहले भी कई बार ऐसा हुआ है।


भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने कल डकैती की योजना बनाते रोहित, कान्हा, रोहित चौकसे और तरुण नामक बदमाशों को पकड़ा, जबकि उनका साथी नवल फरार है। आरोपियों ने शहर में 14 मोबाइल (Mobile) लूटने की वारदातों के साथ कई घरों में चोरियां करना भी कबूल किया है, जिनका लाखों का माल भी पुलिस (Police)  ने जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के जो मोबाइल (Mobile) बरामद किए हैं, उनमें से ज्यादातार मामलों में चोरी का केस दर्ज है तो कुछ मामलों में केस ही दर्ज नहीं है। इसके चलते अब फरियादियों को ढूंढऩा भी एक बड़ी चुनौती है। ऐसा नहीं कि यह पहली बार हुआ है। कुछ दिन पहले विजयनगर पुलिस ने लॉकडाउन में मोबाइल (Mobile)  लूटने वाली एक गैंग पकड़ी थी और सौ मोबाइल (Mobile) जब्त किए थे। इस मामले में आज तक कई फरियादी पुलिस को नहीं मिले हैं, क्योंकि इनमें से कई मामलों में चोरी का केस दर्ज था तो कई मामलों में केवल आवेदन लेकर फरियादी को रवाना कर दिया गया था। इसके चलते कई लोगों को मोबाइल अब तक नहीं मिल सके हैं।


लूट के मोबाइल खरीदने वाला जेलरोड का व्यापारी नहीं मिला
विजयनगर पुलिस ने लुटेरों को तो पकड़ लिया था, लेकिन उनसे चोरी और लूट के मोबाइल (Mobile)  खरीदकर उसके आईएमईआई नंबर बदलकर बेचने वाला जेलरोड (Jailroad) का व्यापारी जॉनी आज तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। बताते हैं कि पहले भी उसका चोरी के मोबाइल खरीदने में विजयनगर थाने के केस में नाम आया था, लेकिन पुलिस से सेटिंग कर बच गया था। इस बार भी वह पुलिस (Police)  के हाथ नहीं आया है।

Share:

भूस्खलन में फंसी एंबुलेंस तो पत्नी को कंधे पर लेकर अस्पताल दौड़ा पति, लेकिन...

Thu Sep 9 , 2021
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) स्थित नंदूरबार (nandurbar) जिले में एक महिला (Women) को बचाने के लिए उसके पति (Husband) ने महिला को कंधे पर उठाकर पांच किलो पैदल चला लेकिन अस्पताल (Hospital) पहुंचने से पहले ही महिला की मौत (woman’s death) हो गई. महिला की पहचान सिधलीबाई पाडवी के तौर पर हुई. वह बीमार थीं और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved